19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रति राजस्व ग्राम दो किसानों को 90% अनुदान पर मिलेगा गेहूं का बीज

जिले में एक लाख 15 हजार 419 हेक्टेयर में रबी की खेती कराने को लेकर कृषि विभाग में योजना बनाया है

बक्सर. जिले में एक लाख 15 हजार 419 हेक्टेयर में रबी की खेती कराने को लेकर कृषि विभाग में योजना बनाया है. जिसकी जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश शंकर ने दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल खेतों में खरीफ फसल की खेती अच्छी स्थिति में दिख रही है. लेकिन विभाग ने रबी की भी तैयारियां शुरू कर दी है. जिला कृषि कार्यालय रबी फसल को लेकर लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसकी तैयारी में जुट गया है. जिला कृषि अधिकारी संभावना ने बताया कि इस वर्ष जिले में एक लाख 15 हजार 419 हेक्टेयर में रबी फसल की खेती की जायेगी. इनमें सबसे अधिक गेहूं की खेती 99322.94 हेक्टेयर में होगी. इसी प्रकार मक्का की खेती 228.204 हेक्टेयर में, जौ की खेती 1084.07 हेक्टेयर में करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि दलहनी फसलों में मसूर की खेती 4449.805 हेक्टेयर में, चने की खेती 5547.098 हेक्टेयर में, खेसारी की खेती 399.46 हेक्टेयर में, मटर की खेती 961.755 हेक्टेयर में, मूंग की खेती 11.115 हेक्टेयर में, उड़द की खेती 8.95 हेक्टेयर में तथा अन्य दलहनी फसलों की खेती 358.82 तथा अन्य दलहनी फसलों की खेती 232.96 हेक्टेयर में करने का लक्ष्य है. तिलहनी फसलों में सरसों की खेती 2727.53 हेक्टेयर में, तिसी की खेती 303.152 हेक्टेयर में, सूर्यमुखी की खेती 4.345 हेक्टेयर में तथा इसके अलावा राजमा की खेती 14.5 हेक्टेयर में, गन्ना की खेती 8.95 हेक्टेयर में करने का लक्ष्य रखा गया है. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि आच्छादन लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने के लिए गेहूं, मसूर, चना, मटर, सरसों उत्तम कोटी के बीज किसानों को वितरित किए जाएंगे. इसके लिए विभागीय स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सभी संबंधित कृषि अधिकारी को रबी फसल के लिए प्रखंड वार निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप 100 फीसदी आच्छादन करने की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया गया है. गेहूं के बीज मुख्यमंत्री तीव बीज विस्तार योजना के तहत 437.6 क्विंटल बीज 90 प्रतिशत अनुदान दर प्रति राजस्व गांव दो को प्रति किसान को दिया जाएगा. वही चने का बीज 1232 क्विंटल बीज जिला को उपलब्ध है जिला के किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान पर दिया जाएगा. मसूर के बीज 1766 क्विंटल बीज व सरसों का बीज 63 क्विंटल, 80 प्रतिशत अनुदान पर दिया जाऐगा. वही तीसी 12 किवंटल बीज 8 प्रतिशत अनुदान पर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें