गोपालगंज. पासपोर्ट बनवाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है. आवेदकों की सुविधा के लिए 23 से 25 अक्तूबर तक पासपोर्ट सेवा कैंप का आयोजन किया जा रहा है. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी ने बताया गया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना पासपोर्ट आपके द्वार के तहत अबतक बिहार में कुल 35 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र एवं दो पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जा चुके हैं. इस परियोजना का उद्देश्य आवेदकों को पासपोर्ट आवेदन जमा करने संबंधी सुविधा उनके निवास स्थान के नजदीक उपलब्ध कराना है. इसी परियोजना को आगे बढ़ाते हुए विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी को अत्याधुनिक सुविधायुक्त वातानुकूलित पासपोर्ट मोबाइल वैन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना को उपलब्ध कराया गया है. डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र, गोपालगंज में आवेदकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि गोपालगंज में पासपोर्ट मोबाइल वैन द्वारा पासपोर्ट सेवा कैंप का आयोजन किया जाये. इस कैंप में नये एवं पासपोर्ट रिन्यूवल आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. इस कैंप के लिए प्रतिदिन 50 अप्वाइंटमेंट स्लॉट जारी किये जायेंगे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www. passportindia.gov.in पर देखा जा सकता. ऑनलाइन आवेदन भरकर निर्धारित शुल्क जमा कर पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा. लिये गये नीयत दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति एवं इन सभी की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर फोटो, उंगलियों के निशान एवं आवेदन तथा मूल प्रमाणपत्रों की जांच के लिए सशरीर उपस्थित होना होगा.
इस कैंप में पीसीसी के लिए आवेदन, किसी कारण अथवा प्रमाणपत्र के लिए आवेदन एवं बिना पूर्व में ऑनलाइन समय लिये गये आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है