काको. पुलिस ने घूरनबिगहा गांव में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति भुनेश्वर यादव तथा विकास यादव है. उक्त दोनों लोगों पर दहेज की खातिर एक नवविवाहिता की हत्या कर दिए जाने का मामला दर्ज कराया गया था. मामले में थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी संगीता ने बताया कि विगत 25 जुलाई को इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव निवासी उमेश प्रसाद ने आवेदन देकर बताया था कि दहेज में बुलेट बाइक तथा सोने की चेन की खातिर उनकी पुत्री रेणु की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर उसके शव को गायब कर दिया था तब से पुलिस उन लोगों की तलाश में जुटी थी.
टेंपो की ठोकर से महिला जख्मी
वंशी. कोचहसा गांव में टेंपो की ठोकर से महिला जख्मी हो गयी. जख्मी महिला का उपचार निजी चिकित्सक से करवाया गया. जख्मी ने बताया कि टेंपो बैक कर रही थी. इसी दौरान टेंपो से पीछे से ठोकर लग गयी. गनीमत रही कि ठोकर लगते ही लोगों ने शोरगुल किया, अन्यथा टेम्पो से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है