19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला प्रशासन ने लोगों को दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

पिपरिया प्रखंड के वलीपुर गांव अवस्थित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय परिसर में सेवा संवाद बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सूर्यगढ़ा. जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को पिपरिया प्रखंड के वलीपुर गांव अवस्थित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय परिसर में सेवा संवाद बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डीएम मिथिलेश मिश्र के अलावा जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 30 स्टॉल लगाये गये थे. जहां इन विभागों से जुड़े लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को दी गयी तथा इससे संबंधित शिकायतों को लेकर आवेदन लिया गया. कार्यक्रम में लोगों की शिकायतों का त्वरित निष्पादन का प्रयास किया गया. मौके पर डीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आधारभूत संरचना के निर्माण शिक्षा, स्वास्थ्य से संबंधित योजनाएं समाज सुधार के कार्यक्रमों के साथ कई लोक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है. सरकारी योजनाओं का लाभ आमजनों तक ससमय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए आवश्यक है कि लोगों को सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के संबंध में जानकारी हो. कार्यक्रम में ग्रामीणों ने वलीपुर गांव में खेल मैदान की मांग की. डीएम में संबंधित विभाग के पदाधिकारी को इसे लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. कार्यक्रम में डीएम सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी लोगों को सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्हें बताया गया कि इसका लाभ वे किस तरह प्राप्त कर सकते हैं. इसके पहले जिलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी ने तुलसी के पौधे में पानी देकर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की.

वलीपुर पंचायत कार्यालय का किया भौतिक निरीक्षण

कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने वलीपुर पंचायत कार्यालय का भौतिक निरीक्षण किया. उन्होंने वलीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित सामुदायिक भवन में आरटीपीएस काउंटर चलाने का निर्देश दिये. डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि आरटीपीएस काउंटर प्रत्येक दिन ससमय संचालित होनी चाहिए. यहां सभी पंचायत कर्मी अपनी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करेंगे. कार्यक्रम में एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीएम चंदन कुमार, डीपीआरओ, डीसीएलआर सीतू शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष अंशु देवी सहित कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें