जमुई. जिला मुख्यालय स्थित रजिस्ट्री कचहरी के समीप शनिवार को एक मकान में आग लग गयी. देखते-देखते आग की तेज लपटों ने पूरे मकान को घेर लिया और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. घटना का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. हालांकि, पुलिस इसकी जांच कर रही है. जिस वक्त आग लगी उस दौरान मकान की पहली मंजिल पर करीब 20 लोग मौजूद थे, इनमें से कुछ ने छत से कूदकर अपनी जान बचायी. इस दौरान कुछ लोगों को चोटें भी आईं और कुछ झुलस गये. बताया जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर के कमरे में बड़ी मात्रा में डीजल रखा हुआ था, जो वहां लगे एक मोबाइल टावर के लिए इस्तेमाल होता था. आग लगने से डीजल ने आग पकड़ ली, जिससे स्थिति और गंभीर हो गयी. अगलगी की इस घटना में तीन बाइक, दो ई-रिक्शा और अन्य सामान जलकर राख हो गया. बाद में इसकी सूचना दमकल की टीम को दी गयी. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन मकान को पूरी तरह खाली करा लिया गया है और पुलिस आग लगने के सही कारणों की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है