रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत थाना परिसर में अंचलाधिकारी निशांत कुमार, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित की उपस्थिति में भूमि विवाद संबंधी मामले में सुनवाई की गयी. जिसमें बरतारा गांव निवासी स्व चंद्रिका प्रसाद सिंह के पुत्र अनिल कुमार शर्मा बनाम सरवन साव के पुत्र लालजीत साव के बीच चल रहे जमीन विवाद में दोनों पक्ष के वार्ता सुनने एवं शख्स के रूप में कागजात का अवलोकन करने के उपरांत प्रथम पक्ष को सक्षम न्यायालय जाने का निर्देश दिया गया. डकरा गांव निवासी स्वर्गीय भत्तु मांझी के पुत्र गुज्जा मांझी ने जनता दरबार में लिखित आवेदन देकर डकरा गांव निवासी स्वर्गीय सादो सिंह के पुत्र बटेश्वर सिंह द्वारा अपनी जमीन लिखने के नाम पर 48 हजार रुपये ले लिया, जिसका हस्ताक्षर सहित लिखित कागज प्रथम पक्ष के पास में है, इसके बावजूद भी बटेश्वर सिंह के द्वारा जमीन नहीं लिखी जा रही है, जिसको लेकर लिखित आवेदन देकर गुहार लगाया है. इस आवेदन को अंचलाधिकारी निशांत कुमार के द्वारा रामगढ़ चौक थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित को अग्रसारित किया गया.
हलसी थाने में तीन मामले की हुई सुनवाई
हलसी. शनिवार को हलसी थाना में अंचलाधिकारी अंजलि के द्वारा जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई की गयी. अंचलाधिकारी ने बताया कि यहां तीन मामले की सुनवाई हुई, जिसमें एक नया मामला आया. वहीं एक मामले का निष्पादन हो पाया. अन्य दो मामले की पुनः अगली तिथि में सुनवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है