– शनिवार को शहर का अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 176 रहा – मानसून की बारिश समाप्त होते ही शहर की आवोहवा खराब होने लगी है.हवा का दबाव बढ़ने के कारण भी हवा में सूक्ष्म धूल व प्रदूषित कणों की मात्रा बढ़ी है. शनिवार को भागलपुर शहर का अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 176 रहा. भागलपुर दुनिया के टॉप 20 प्रदूषित शहरों में शामिल रहा. शहर के सबसे प्रदूषित इलाकों में कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक, स्टेशन चौक, मायागंज व बरारी के इलाके रहे. धुंध व कोहरा का असर बढ़ने के साथ ही प्रदूषण का स्तर और बढ़ेगा. तापमान में कमी जारी, रात में हल्की ठंडक : जिले का मौसम शनिवार को भी शुष्क रहा. अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रही. जिले में 3.2 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चली. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 20-23 अक्तूबर के मध्य जिले में बादल छाए रह सकते हैं. इस अवधि में अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री, न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री, सापेक्ष आद्रता सुबह में 85 प्रतिशत और दोपहर में 45 प्रतिशत रहने की संभावना है. इस दौरान पांच किमी/घंटा की रफ्तार से पूर्वा हवा चल सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है