Samastipur News: Do daily reporting of auction letter case: ADM समस्तीपुर : अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में नीलाम- पत्र वाद से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. जिसमें जिला स्तरीय नीलाम पत्र पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से जबकि सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी अपने-अपने अनुमंडल एवं प्रखंड व अंचलों से जुड़े हुए थे. अपर समाहर्ता द्वारा सभी संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वर्तमान समय में प्रमंडल स्तर से प्रतिदिन समीक्षा किया जाता है ऐसे में डेली रिपोर्टिंग अनिवार्य रूप से प्रतिदिन अपराह्न तक भेजना सुनिश्चित करें. जिसे कंपाइल कर कमिश्नरी को भेजा जा सके. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि जितने भी नीलाम पत्र वाद हैं, उनका शीघ्र निष्पादन करना सुनिश्चित किया जाए एवं बैंकों से समन्वय बनाकर नीलम पत्र वादों की तिथि अल्पावधि समय में निर्धारित करते हुए उनका निष्पादन करना सुनिश्चित किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है