17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोकओवन और एनटीएस थानों का कांग्रेस ने किया घेराव

पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर अपने राज्यव्यापी थाना घेराव कार्यसूची के तहत कांग्रेस ने शनिवार को दुर्गापुर के विभिन्न थानों का घेराव किया.

दुर्गापुर.

पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर अपने राज्यव्यापी थाना घेराव कार्यसूची के तहत कांग्रेस ने शनिवार को दुर्गापुर के विभिन्न थानों का घेराव किया. इससे पहले बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में दुर्गापुर के कोकओवन थाना और न्यू टाउनशिप (एनटीएस) थाने के समक्ष पहुंचे और राज्य में विधि-व्यवस्था की हालत और महिलाओं से होनेवाले अपराध के खिलाफ प्रतिवाद जताया. ऐसे मामलों में राज्य सरकार व उसकी पुलिस पर नाकामी का आरोप लगाया गया. प्रदर्शनकारियों ने शिकायत की कि आये दिन राज्य में महिलाओं के खिलाफ हिंसा व अपराध की घटनाएं हो रही हैं और राज्य प्रशासन व पुलिस बेबस नजर आ रहा है.

राज्य में महिलाएं व बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. जल्द ही स्थिति की गंभीरत को समझते हुए राज्य सरकार ने उचित कदम नहीं उठाया, तो कांग्रेस की ओर से और बड़ा आंदोलन किया जायेगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला इंटक के सदस्य तरुण रॉय के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में इंटक के जिलाध्यक्ष सुभाष साहा व कई कार्यकर्ता मौजूद थे. प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने अपनी मांगों पर केंद्रित एक ज्ञापन भी थाना प्रभारी को सौंपा. मौके पर दुर्गापुर ब्लॉक एक व दो कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष अमल हलदार, रोबिन चटर्जी(वकील), दुर्गापुर-पूर्व व पश्चिम विधानसभा युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साहेब बाउरी, मृगांक मंडल, अनुपम साई, जिला युवा सचिव राजू घोष, कांग्रेस अधिवक्ता सेल के कोषाध्यक्ष और महिला कांग्रेस नेता देबजानी दास, एएसपी ठेका मजदूर कांग्रेस के सचिव लक्ष्मण रॉय, डीएमसी कैजुअल क्लीनिंग वर्कर्स यूनियन के सचिव उज्ज्वल रुईदास सहित कई अन्य नेता, कार्यकर्ता व समर्थक सक्रिय रहे. उधर, दुर्गापुर थाने के बाहर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती के नेतृत्व में घेराव प्रदर्शन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें