मानपुर. बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शादीपुर बालू घाट पर तीन दिन पहले मुंशी सुजय यादव की हत्या के मामले में एसआइटी ने खिजरसराय व सिविल लाइन थाना क्षेत्र से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इधर, शनिवार को एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि खिजरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरियामा गांव का रहनेवाले गौतम सिंह को दबोच लिया गया. साथ ही उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र से शादीपुर गांव का रहनेवाला आरोपित पन्नू उर्फ सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया. इधर पन्नू से जब पुलिस ने हत्या मामले में सख्ती से पूछताछ की, तो उसकी निशानदेही पर फल्गु नदी पूर्वी तट बालू घाट के समीप झाड़ी में छुपा कर रखा एक कट्टा व एक कारतूस भी बरामद किया. इधर एसएसपी ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों के खिलाफ छापेमारी जारी है और जल्द गिरफ्तार कर किया जायेगा. इधर बदमाशों के पास से बरामद एक मोबाइल से भी जांच अपराधियों के खिलाफ जांच टेक्निकल टीम कर रही है. एसएसपी ने बताया कि दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और पहले भी जेल भेजा जा चुके हैं. इसमें गौतम सिंह पर खिजरसराय थाने में मारपीट एवं गोलीबारी आर्म्स एक्टर का मामला दर्ज 2022 में हुआ था. इधर पन्नू उर्फ सौरभ सिंह के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. इसमें बालू तस्करी, एससी-एसटी, खिजरसराय पुलिस पर जानलेवा हमला का बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ाने, खेदरपुरा के एक युवक पर जानलेवा हमला कर पेट में चाकू मारने संबंधित अन्य कई मामले दर्ज हैं. इस टीम में डीएसपी सुनील कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष पवन कुमार, मुफसिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, एसआइ नारायण यादव समेत तकनीकी शाखा के पदाधिकारी को लगाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है