20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News:बिरनी प्रखंड के बराकर व इरगा नदी घाटों से हो रही बालू तस्करी

Giridih News:उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के कार्रवाई संबंधित निर्देश के बाद भी अधीनस्थ अधिकारी शिथिल हैं. इसके कारण प्रखंड से बहने वाली बराकर व इरगा नदी के घाट व बराकर पुल के पास से बालू तस्करी धड़ल्ले से हो रही है.

प्रतिदिन लाखों रुपये के राजस्व की हो रही क्षति, बालू कारोबारी हो रहे हैं मालामाल

प्रखंड में एक भी बालू घाट की नहीं हुई है नीलामी

डीसी निर्देश के बाद भी नहीं थम रहा अवैध कारोबार

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के कार्रवाई संबंधित निर्देश के बाद भी अधीनस्थ अधिकारी शिथिल हैं. इसके कारण प्रखंड से बहने वाली बराकर व इरगा नदी के चानो, रजमनिया, दलांगी, हरदिया, कर्री, घोसको, बिजयडीह, मरगोड़ा, कोलकियारी व सरिया-राजधनवार मुख्य सड़क पर बराकर पुल के पास से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर से बालू तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. एनजीटी की रोक हटने के बाद तस्करी में काफी बढोतरी हुई है. इससे प्रतिदिन सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. वहीं, दूसरी बालू तस्कर मालामाल हो रहे हैं. मालूम रहे कि प्रखंड में एक भी बालू घाट की सरकारी स्तर पर नीलामी नहीं हुई है.

पुल के पास से उठाया जा रहा है बालू

बालू तस्करों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से उनका मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. वह बेखौफ नदी व पुल के पास से बालू का उठाव कर रहे हैं. इसके कारण पुल के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है. लोगों का कहना है कि जिस तरह से सरिया-राजधनवार मुख्य सड़क बराकर पुल के नीचे से बालू का उठाव किया जा रहा है, उससे जल्द ही पुल की नींव कमजोर हो सकती है.

मुख्य मार्ग होने के बावजूद अधिकारी बने हैं अनजान :

मुख्य मार्ग होने के कारण प्रतिदिन अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है. अधिकारी देखकर भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं करते हैं. इसके कारण बालू तस्कर आराम से बालू उठवाकर प्रतिमाह करोड़ों रुपये का क्षति पहुंचा रहे हैं.

क्या कहते हैं मुखिया :

कपिलो पंचायत के मुखिया मुकेश यादव ने कहा कि उन्होंने प्रशासन से मांग की थी कि अबुआ आवास बनाने वाले या ग्रामीण स्तर पर काम करने वालों को प्रक्रिया के तहत कोई विकल्प दिया जाये. इस मसले पर जल्द ही सकारात्मक पहल का आश्वासन मिला था, लेकिन अभी तक किसी तरह का सरकारी आदेश नहीं मिला है.

जल्द ही होगी कार्रवाई : सीओ

सीओ संदीप मधेशिया ने कहा कि उनकी हाल में ही पोस्टिंग हुई है. जल्द ही अवैध बालू उठाव व कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

(रणबीर बर्णवाल)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें