महागामा. एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष आलोक पासवान के नेतृत्व में महागामा में दलित बस्ती संपर्क कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान बीजेपी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बुलंदशहर के सांसद भोला सिंह मुख्य अतिथि शामिल हुए. मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री भोला सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज राज, प्रमंडलीय प्रभारी प्रकाश दास आदि ने महागामा के बसुवा चौक स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद टीचर्स कॉलोनी में दलित समुदाय के लोगों से मिलकर संवाद किया, उनकी समस्याओं से अवगत हुए. राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि 2014 से मोदी जी के नेतृत्व में बनी केंद्र सरकार किसानों, महिलाओं, गरीबों को समर्पित सरकार है, जो विकसित भारत के संकल्प को निरंतर पूरा करने में लगी है. केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का 80% लाभ एससी-एसटी समाज को मिल रहा है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली तथा लंदन में बाबा साहेब के जीवन से जुड़े स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित करने का कार्य किया है. इसके अलावा संत रविदास का मध्य प्रदेश में स्मारक बनाने का काम किया है, देश के गरीबों को कल्याणकारी योजना का लाभ और अनुसूचित जाति समाज के महापुरुषों को सम्मान देने का काम मोदी ने किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने जिन क्षेत्रों में आरक्षण की व्यवस्था नहीं है. वहां भी राज्यसभा में 10 सांसद एससी समाज का बनाया है. चार राज्यपाल तथा भाजपा के शासन में दो राष्ट्रपति एससी- एसटी समाज के लोगों को चुना है. मोदी मंत्रिमंडल में 10 मंत्री एसटी एससी वर्ग के है. मध्य प्रदेश राजस्थान में दो उपमुख्यमंत्री एससी समाज के है. राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि सरकार संगठन और संवैधानिक पदों पर एससी, एसटी समाज को आगे बढ़ाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति है कि जो कहती है. वह करती है. इसलिए विधानसभा चुनाव में एससी समाज के लोग बीजेपी को अपना पूर्ण समर्थन देकर राज्य में डबल इंजन की सरकार बनाये. मौके पर जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी चौबे, अजय साह, रोहित रविदास, श्याम रविदास, पप्पू ठाकुर, ब्रजेश मंडल, अजय भगत, नवल किशोर दास, विभा देवी, प्रमोद मेहरा, पुष्पा शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है