21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: तीन होटलों से अंग्रेजी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

Dhanbad News:पंचेत व बाघमारा पुलिस ने तीन होटलों में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस के अभियान से अवैध शराब विक्रेताओं में खलबली मच गयी है.

पंचेत के होटल से जब्त बंगाल की अंग्रेजी शराब.

Dhanbad News:पंचेत व बाघमारा पुलिस ने तीन होटलों में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस के अभियान से अवैध शराब विक्रेताओं में खलबली मच गयी है. Dhanbad News:विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में शनिवार को पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ओपी क्षेत्र के दहीबाड़ी झंझट मोड़ स्थित मुकेश कुंभकार के होटल में छापेमारी कर बंगाल की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस ने होटल से फरार वारंटी चांच निवासी अंतु बाउरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ओपी प्रभारी श्री राय ने बताया कि होटल से पश्चिम बंगाल की कैप्टन कंपनी की आठ बोतल शराब, इंपीरियल ब्लू दो बोतल शराब 750 एमएल, रॉयल स्टैग दो बोतल, 5000 हेवर्ड कंपनी की तीन बोतल बियर, अन्य 30 बोतल बियर जब्त किया है. जब्त शराब की कीमत लगभग सात हजार 500 रुपये है. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है.

बाघमारा के दो होटलों में हुई छापेमारी

बाघमारा थानांतर्गत डुमरा सायरबांध स्थित अपना ढाबा होटल एवं माटीगढ़ कन्वेयर बेल्ट स्थित बुधन होटल में शुक्रवार की देर शाम बाघमारा पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 22 बोतल अवैध अंग्रेजी एवं तीन लीटर महुआ शराब जब्त की. थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने कहा कि उक्त होटलों में अवैध रूप से शराब बेचने व लोगों को पिलाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की. छापेमारी में होटल में छिपा कर रखी 22 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. मौके से होटल मालिक फरार हो गया.

दोनों होटल संचालकों के खिलाफ केस दर्ज

थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद की शिकायत पर पुलिस ने अपना ढाबा होटल संचालक टेकलाल महतो एवं बुधन होटल के मालिक श्रीकांत यादव के खिलाफ कांड सं 69/24 बीएनएस धारा 274, 275, 292 एवं 47( ए) उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपित किया है. पुलिस आरोपियों को तलाश रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी लगायी गयी है. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है. छापेमारी दल में अवर निरीक्षक सुमन कुमार पांडेय सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें