23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: बंडामुंडा में रेल कर्मचारी को बांधकर 400 ग्राम सोना, हजारों रुपये की डकैती

Rourkela News: बंडामुंडा में अपराधियों ने रेल कर्मी को बांधने के बाद उसकी पत्नी को चाकू दिखाकर डरा दिया. वे 400 ग्राम सोना के आभूषण व नकदी लेकर फरार हो गये.

Rourkela News: बंडामुंडा में शुक्रवार-शनिवार की रात रेल कर्मचारी को बांधकर सोने के गहनों के साथ हजारों रुपयों की डकैती से रेल कर्मचारी दहशत में हैं. इस डकैती की घटना को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने आसपास के तीन क्वार्टराें में बाहर से कुंडी लगा दी गयी थी. पुलिस डॉग स्क्वायड व साइंटिफिक टीम की मदद से इस डकैती की जांच शुरू कर दी है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक डकैतों का सुराग नहीं मिल पाया था. शुक्रवार को चोरी के बाद इस डकैती की वारदात से शहर की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं. साथ ही आम जनता में भी भय का माहौल देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार, बंडामुंडा डीजल शेड के जूनियर इंजीनियर (जेइ) दिलीप कुमार पंडा डीजल कॉलोनी के लोको ड्राइवर कॉलोनी के क्वार्टर नंबर-एल/204/1 में परिवार के साथ रहते हैं. शुक्रवार-शनिवार की रात करीब दाे बजे क्वार्टर के एक्सटेंशन के खिड़की का ग्रिल कटर से काटने के बाद पांच डकैत अंदर घुसे. डकैतों ने दिलीप कुमार पंडा को बांध दिया. वहीं उनकी पत्नी को चाकू दिखाकर शोर नहीं मचाने की धमकी दी. जिसके बाद अलमारी का ताला तोड़कर वहां से 400 ग्राम सोना के गहने लूट लिये. इसके अलावा रेलवे कर्मचारी की पैंट की जेब में रखे पर्स से 7,000 रुपये तथा उनकी पत्नी के लेडीज पर्स से 3000 रुपये की नकदी भी निकालकर वे लोग चलते बने.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

डकैतों के घर से निकलने के बाद दिलीप पंडा ने रात करीब 2.30 बजे पुलिस हेल्प लाइन 112 डायल कर डकैती की सूचना दी. जिसके बाद पीसीआर वैन समेत बंडामुंडा पुलिस की टीम ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. पुलिस जांच के दौरान पता चला कि डकैती से पहले अपराधियों ने आसपास के तीन क्वार्टराें की कुंडी भी बाहर से बंद कर दी थी. पांच डकैतों में तीन ओड़िया व दो हिंदी भाषा में बात कर रहे थे. सभी ने अपना चेहरा ढक रखा था. वहीं शनिवार की सुबह इस मामले को लेकर बंडामुंडा थाना में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. डकैती की सूचना मिलने के बाद राउरकेला एएसपी प्रभाशंकर नायक, डीएसपी निर्मलचंद्र महापात्र के साथ पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें