रांची. संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा के पूर्ववर्ती छात्रों की संस्था डोरंडा ओल्ड जवेरियंस (डॉक्स) ने शनिवार को अंतर स्कूल को-करीकुलर प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस प्रतियोगिता में 34 स्कूलों के 850 विद्यार्थियों ने भाग लिया. पहले स्थान पर सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल, द्वितीय स्थान पर सेंट जेवियर स्कूल व तृतीय स्थान पर टेंडर हार्ट स्कूल के छात्र रहे. विद्यार्थियों ने कुल 38 अलग-अलग प्रतियोगिता में भाग लिया. आयोजन के प्रभारी हर्षित चितलांगिया, आयुष बुधिया एवं दिव्यांश चड्ढा थे. मुख्य अतिथि अंजलि यादव थीं.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा के प्राचार्य फादर फुलदेव सोरेंग, फादर रोशन बागे, डॉक्स के अध्यक्ष जसमीत कलसी, उत्सव पराशर, जयेश सिन्हा, सुयश खेमका, विपुल अग्रवाल, राहुल भाटिया, आशीष बुधिया, पार्था पी आईच, देवेंद्र सिंह, अनिल खेमका, सुंदर सुब्रमण्यम, के कपूर, अरबाज रहमान, दीपक गड़ोदिया, समीर काठपाल, तीर्थंकर बोस, हर्ष वशिष्ठ, अक्षत आनंद, हर्षित चितलांगिया उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान फ्यूजन डांस, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, फैंसी ड्रेस, रंगोली, एलोक्यूशन, डिबेट कंपटीशन, स्टोरी राइटिंग सहित कई अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी. यह जानकारी डॉक्स के पूर्व अध्यक्ष विशाल जैन ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है