17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : कई स्वास्थ्य केंद्रों में नहीं थे चिकित्सक, कुछ में लगा था ताला, निराश हो लौट गये बुजुर्ग मरीज

प्रभात खबर ऑन स्पॉट : हाल जिले में स्वास्थ्य सुविधा का. कागजों पर चल रहा माह के तीसरे शनिवार को लगने वाला बुजुर्ग स्वास्थ्य जांच कैंप

जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सरकार व स्वास्थ्य मुख्यालय द्वारा विभिन्न कार्यक्रम व योजना चलायी जा रही है. योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए लाखों रुपये खर्च किए जा रहे है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिले. खासकर बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए लगभग एक साल पूर्व विशेष स्वास्थ्य जांच कैंप की शुरुआत की गयी. इसके तहत माह के हर तीसरे शनिवार को जिले में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर व अटल मोहल्ला क्लीनिक में बुजुर्गों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच कैंप लगाना है. धनबाद जिले में योजना का बुरा हाल है. प्रभात खबर की टीम ने शनिवार को जिले के विभिन्न आयुष्मान आरोग्य मंदिर (स्वास्थ्य केंद्र) में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का जायजा लेने पहुंची. लगभग सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में ताला लगा हुआ मिला. केंद्र के बाहर मरीज मिले. ताला लगा हुआ देख सभी निराश होकर वापस लौट गये. एक स्वास्थ्य केंद्र ऐसा भी मिला, जहां के प्रभारी अपने हिसाब से माह के किसी भी दिन को विशेष स्वास्थ्य जांच कैंप लगाते हैं. उक्त केंद्र के प्रभारी को स्वास्थ्य मुख्यालय द्वारा विशेष कैंप को संचालित करने के लिए जारी गाइडलाइन की कोई परवाह नहीं है.

आखों देखा हाल

कतरास : आयुष्मान आरोग्य मंदिर में लगी थी मरीजों की भीड़ पर नहीं थे चिकित्सक

कतरास अंचल के वार्ड दो स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में शनिवार को एक भी चिकित्सक नहीं थे. दिन के 11 बजे केंद्र के बाहर बुजुर्ग इलाज कराने के लिए पहुंचे थे. घंटों इंतजार करने के बाद भी चिकित्सक नहीं पहुंचे. हांलांकि केंद्र खुला हुआ था. एक नर्स व स्टाफ मरीजों का इलाज कर रहे थे. बुजुर्गों के लिए माह के तीसरे शनिवार को लगने वाले विशेष शिविर का कोई इंतजाम नहीं था. इस संबंध में केंद्र के डॉ एसडी चौधरी से पूछे जाने पर बताया कि बुजुर्गों का कैंप शुक्रवार को ही लगा दिया गया है. शनिवार को ऑफ रहता है.

चिरकुंडा : अपनी सहूलियत के हिसाब से विशेष शिविर लगाते हैं चिकित्सक

दिन के 11 बजे प्रभात खबर की टीम चिरकुंडा स्थित अटल मोहल्ला क्लीनिक पहुंची. केंद्र में ताला लटका हुआ था. प्रभात खबर के प्रतिनिधि ने मोबाइल से केंद्र के प्रभारी देवऋषि गुप्ता से बात की. चिकित्सक ने बताया कि पिछले शनिवार को कैंप लगाया था. पुनः अगले शनिवार को कैंप लगाया जायेगा.

पूर्वी टुंडी : आयुष्मान आरोग्य मंदिर में लगा रहा ताला

दिन के 11 बजे प्रभात खबर की टीम रामपुर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहुंची. केंद्र के मुख्य गेट पर ताला लगा था. केंद्र में न तो चिकित्सक थे न ही स्वास्थ्यकर्मी. इस बीच मरीजों के आने का सिलसिला जारी था. लिहाजा माह के तीसरे शनिवार को बुजुर्गों के लिए लगने वाला विशेष कैंप नहीं लगा. केंद्र में ताला लटका देख सभी वापस लौट गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की मनमर्जी के हिसाब से केंद्र खुलता है. केंद्र के खुलने को कोई समय निर्धारित नहीं है.

पुटकी : आयुष्मान आरोग्य मंदिर के प्रभारी को विशेष कैंप की जानकारी नहीं

वार्ड संख्या 10 के साउथ बलिहारी स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित है. दिन के 11 बजे प्रभात खबर की टीम केंद्र पहुंची. आधे घंटे के बाद केंद्र के प्रभारी डॉ बीडी यादव पहुंचे. केंद्र में बुजुर्गों के लिए किसी भी तरह का कैंप नहीं लगा था. पूछने पर केंद्र के प्रभारी ने बताया कि विशेष कैंप की उन्हें जानकारी नहीं है. यह भी बताया कि केंद्र में दवा के अलावा मरहमपट्टी के सामान की कमी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें