15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान के धौलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, 8 बच्चों समेत 11 की मौत

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 11बी पर सुनीपुर गांव के पास रात करीब 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ.

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 11बी पर सुनीपुर गांव के पास रात करीब 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. स्लीपर कोच बस ने एक टेंपो को टक्कर मार दी, जिसमें आठ बच्चों समेत 11 लोगों की जान चली गई. घटना के अनुसार, बाड़ी शहर की करीम कॉलोनी के गुमट मोहल्ला निवासी नहनू पुत्र गफूर खान, सरमथुरा थाना क्षेत्र के गांव बरौली में अपने परिवार के साथ एक भात कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. शनिवार की रात परिवार के सभी सदस्य टेंपो में सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार में आ रही स्लीपर कोच बस ने सुनीपुर गांव के पास सामने से जोरदार टक्कर मार दी.

इस हादसे में 14 वर्षीय आसमा पुत्री इरफान उर्फ बंटी, 38 वर्षीय इरफान उर्फ बंटी पुत्र गफ्फो, 8 वर्षीय सलमान पुत्र इरफान, 6 वर्षीय साकिर पुत्र इरफान, 10 वर्षीय दानिश पुत्र जहीर, 5 वर्षीय अजान पुत्र आसिफ, 35 वर्षीय जरीना पत्नी नहनू, 10 वर्षीय आशियाना पुत्री नहनू, 7 वर्षीय सुखी पुत्री नहनू और 9 वर्षीय सानिफ पुत्र नहनू की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल जूली, जो 32 वर्ष की थी और इरफान उर्फ बंटी की पत्नी थी, को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. अन्य घायलों में 38 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र मलखान, 10 वर्षीय साजिद पुत्र आसिफ और 32 वर्षीय प्रवीण पत्नी जहीर शामिल हैं, जिन्हें धौलपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

बाड़ी कोतवाली के थाना प्रभारी शिव लहरी मीणा ने बताया कि नहनू और जहीर के परिवार के सदस्य बरौली गांव में रिश्तेदारी के भात कार्यक्रम से लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ. इस दुर्घटना में स्लीपर कोच बस के चालक और परिचालक भी घायल हुए हैं. सभी मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं और रविवार को उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही बाड़ी के एडिशनल एसपी एडीएफ कमल कुमार जांगिड़, उप जिला कलेक्टर दुर्गा प्रसाद मीणा, सर्किल ऑफिसर महेंद्र कुमार मीणा, और बाड़ी सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें