23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs New Zealand : 36 साल बाद कीवीज की उड़ान, भारत को तीसरी बार घर में रौंदा

India vs New Zealand : भारतीय धरती पर जीत के लिए तरस रही न्यूजीलैंड की टीम को आखिरकर 36 साल बाद ड्रेसिंग रूम में सेलिब्रेशन का मौका मिला है. 1988 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने भारत को 136 रन से शिकस्त दी थी और उसके बाद कोई भी जीत इनके खाते में नहीं आई थी. आज के मैच के हीरो रहे मैट हैनरी और विलियम ओरूर्के . हैनरी ने फर्स्ट इनिंग में पांच विकेट और कुल आठ विकेट लिए जबकि ओरूर्के ने कुल सात विकेट चटकाए.

India vs New Zealand : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में रविवार 20 अक्टूबर को न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से पराजित कर दिया. न्यूजीलैंड के लिए यह जीत ऐतिहासिक है क्योंकि 1988 के बाद पूरे 36 साल बाद उन्हें भारतीय सरजमीं पर जीत नसीब हुई है. भारत में न्यूजीलैंड तीन टेस्ट मैचों का सीरीज खेलने वाला है और उनकी बोहनी ऐतिहासिक जीत से हुई है. भारत को उसके घर में हराना किसी भी टीम के लिए बहुत बड़ी जीत होती है और ब्लैक कैप कीवीज ने यह कर दिखाया है.


पूरे 36 साल बाद न्यूजीलैंड की टीम को मिली जीत

1988 से अबतक कुल आठ टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड और भारत के बीच भारत में खेले गए हैं, नौवां टेस्ट सीरीज जारी है, जो न्यूजीलैंड के लिए ऐतिहासिक साबित हो गया है. 1988-89 में भारत और न्यूजलैंड ने तीन मैचों की सीरीज खेली जिसे भारत ने 2-1 से जीता. इस सीरीज में न्यूजीलैंड को वानखेड़े के मैदान पर जीत मिली थी और उन्होंने भारत को 136 से हराया था. न्यूजीलैंड ने इस मैच में 236 और 279 रन बनाए थे, जबकि भारत 234 और 145 रन बनाकर आॅलआउट हो गई थी. यह मैच 24 नवंबर से 29 नवंबर के बीच मुंबई में खेली गई थी. इस मैच में रिचर्ड हैडली और जाॅन ब्रेसवेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और भारतीय बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया था. हैडली ने कुल 10 विकेट लिए थे और ब्रेसवेल ने 8 विकेट चटकाए थे.


न्यूजीलैंड ने भारत में खेले 13 टेस्ट सीरीज, जीते सिर्फ 3 मैच

Copy Of Add A Heading 73 1
India vs new zealand : 36 साल बाद कीवीज की उड़ान, भारत को तीसरी बार घर में रौंदा 2

न्यूजीलैंड ने भारत में 1955 से 2024 के बीच 13 टेस्ट सीरीज खेले हैं, जिनमें से एक भी सीरीज में उसे जीत हासिल नहीं हुई है. पहला टेस्ट सीरीज 1955-56 में खेला गया था जिसमें कुल पांच मैच खेले गए थे और भारत ने इस सीरीज को 2-0 से जीता था. उसके बाद 1964-65 में चार मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसे भारत ने 1-0 से जीता था. उसके बाद 1969-70 में सीरीज खेली गई जो ड्रा रहा था, इसमें कुल तीन मैच खेले गए थे और दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था और एक मैच ड्रा खेला गया था. 1976-77 में तीन मैचों की सीरीज खेली गई जिसे भारत ने 2-0 से जीता था. 1988-89 में तीन मैचों की सीरीज खेली गई जिसे भारत ने 2-1 से जीता था. उसके बाद 1995-96 में तीन मैचों के सीरीज को भारत ने 1-0 से जीता था. 1999 में तीन मैचों के सीरीज को 1-0 से जीता. 2003-04 में दो मैच की सीरीज 0-0 से ड्रा खेली गई. 2010-11 में तीन मैचों की सीरीज 1-0 से भारत ने जीता, 2012 में दो मैचों की सीरीज 2-0 से भारत ने जीता. उसके बाद भारत ने 2016-17 में तीन मैचों के सीरीज को 3-0 से जीता और 2021-22 में दो मैचों के सीरीज को भी भारत ने 1-0 से जीता. 2024 में तीन मैचों का सीरीज खेला जाना है और पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीता है. यानी कुल रिकाॅर्ड यह कहता है कि अबतक खेले गए टेस्ट सीरीज में मात्र तीन मैच ही न्यूजीलैंड ने जीते हैं, एक 1969 में खेली गई थी, दूसरी 1988 में और तीसरी 2024 में खेली गई थी.

Also Read : झारखंड की 31 विधानसभा सीटों पर महिला वोटर्स पुरुषों से ज्यादा, जानिए कैसे लुभा रही हैं पार्टियां

उमर अब्दुल्ला के पूर्वज हिंदू थे, दादा ने की थी आजाद कश्मीर की मांग, अब हैं ये चुनौतियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें