14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘जन सुराज’ की बैठक में बवाल, प्रशांत किशोर ने कहा- यह राजनीति का है श्रृंगार

जन सुराज की बैटक में बवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि यह राजनीति का है श्रृंगार है. इससे पता चलता है कि हमारी पार्टी कितनी मजबूत हो रही है

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शनिवार को गया में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान बेलागंज व इमामगंज उपचुनावों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. इस अवसर पर उन्होंने बेलागंज में प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर हुए नारेबाजी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिसे हंगामा कहा जा रहा है, वह वास्तव में जन समर्थन का प्रतीक था. जिसे आप हंगामा कह रहे हैं, वह राजनीति का श्रृंगार है. इसे जनसुराज की ताकत मानता हूं.

अगर जन सुराज के विचार में ताकत नहीं होती, तो सैकड़ों लोग उम्मीदवार बनने के लिए नारेबाजी क्यों करते? यह इस बात का प्रमाण है कि जन सुराज की लोकप्रियता कितनी व्यापक है. अगर इसमें कोई दम नहीं होता, तो लोग इस तरह से इसके उम्मीदवार बनने की इच्छा नहीं जताते.

ये भी पढ़ें.. Bihar bypolls election 2024: इमामगंज में मांझी की प्रतिष्ठा दांव पर, घेरने में जुटा राजद और जन सुराज

बताते चलें कि गया के बेलागंज में जन सुराज पार्टी की बैठक में पार्टी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे. वे तोड़फोड़ पर उतर आए थे. दरअसल, यह पूरा वाक्या प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज पार्टी की ओर से विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर बुलाई गई बैठक में हुआ था. पार्टी की ओर से बेलागंज विधानसभा सीट से मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट देने पर कार्यकर्ता भड़क गए. इस सीट से टिकट के दावेदारों के समर्थकों ने इसको लेकर जमकर हंगामा किया. प्रशांत किशोर कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन वे नहीं माने.

जनसुराज शुरु से ही बेलागंज विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए जन सुराज पार्टी चार नामों पर विचार कर रही थी. मोहम्मद अमजद हसन, प्रोफेसर खिलाफत हुसैन, मोहम्मद दानिश मुखिया और प्रोफेसर सरफराज खान के नाम इसमें शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें