1. हाल ही में भारतीय रेलवे ने अग्रिम आरक्षण अवधि (ARP) को 120 दिन से घटाकर कितना दिन कर दिया है?
Ans. 60 दिन
2. नवाचार के लिए प्रसिद्ध “iDEX योजना पहल” किस मंत्रालय से संबधित है?
Ans. रक्षा मंत्रालय
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन’ में भाग लेने के लिए 22-23 अक्टूबर को किस देश का दौरा करेंगे?
Ans. रूस
4. हाल ही में ग्रामीण विकास मंत्रालय ने व्यक्तिगत वित्तपोषण को बढ़ावा देने के लिए कितने बैंकों के साथ समझौता किया है?
Ans. दस
5. प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस’ मनाया जाता है?
Ans. 20 अक्टूबर
6. इंडिया इंटरनेशनल सेंटर का _ वार्षिक उत्सव नई दिल्ली में आयोजित हुआ है.
Ans. 20वां
7. हाल ही में किस राज्य में ‘मेरा होउ चोंगबा महोत्सव’ मनाया गया है?
Ans. मणिपुर
8. हाल ही में तटरक्षक बल ने __ तट पर ‘सागर कवच’ अभ्यास किया है.
Ans. महाराष्ट्र और गोवा
9. हाल ही किस राज्य ने ‘मईयां सम्मान योजना’ की राशि को 1000 बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया है?
Ans. झारखंड
10. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 7वां सत्र 3– 6 नवंबर तक कहां आयोजित किया जाएगा?
Ans. नई दिल्ली