13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब की 37 भट्ठियां ध्वस्त,92 गिरफ्तार

जिले के भगवानपुर,बसंतपुर, लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जहरीली शराब के पीने से कई लोगों की मौत हो गयी है. इस घटना के बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर जिले में विशेष अभियान के तहत अवैध शराब, मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब धंधेबाजों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही हैं .

सीवान. जिले के भगवानपुर,बसंतपुर, लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जहरीली शराब के पीने से कई लोगों की मौत हो गयी है. इस घटना के बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर जिले में विशेष अभियान के तहत अवैध शराब, मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब धंधेबाजों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही हैं .जहां विशेष अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों दरौली, गुठनी, नौतन, सिसवन, असांव ,गोरेयाकोठी, भगवानपुर,बसंतपुर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में 37 भठ्ठियों को ध्वस्त किया गया. पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने बताया कि इस दौरान 92 लोगों की गिरफ्तारी की गई. 22 हजार 100 लीटर जावा पासा नष्ट किया गया साथ ही 1376 लीटर शराब बरामद किया गया है. अभियान के कारण शराब तस्कर घर छोड़ फरार चल रहे है. यही नहीं यदि घर का कोई सदस्य शराब पी रहा हैं तो महिलाएं जबरन उसकी गिरफ्तारी भी करवा रही हैं. यूपी से मशरक में होती थी स्पिरिट की आपूर्ति जहरीली शराब कांड के प्राथमिकी अभियुक्त मंटु सिंह एवं अप्राथमिक अभियुक्त दीपक चौधरी को सारण के विशेष टीम के साथ संयुक्त छापामारी में गिरफ्तार किया कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद दोनों अभियुक्तों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली हैं. अभियुक्तों ने बताया कि दीपक चौधरी को उत्तर प्रदेश के महेश गुप्ता नाम के व्यक्ति द्वारा स्परिट की आपूर्ति करायी जाती थी. जो कि दीपक चौधरी के देख-रेख में सीधा यूपी से मशरक के बली विसुनपुरा मंटु सिंह के निजी आवास पर उतारी जाती थी और मंटु सिंह स्परिट खरीदकर अपने सहयोगी रूदल मांझी, रजनीकांत, मितुल मांझी के माध्यम से छोटे-छोटे शराब धंधेबाजों को बेचता था. वहीं पुलिस महेश गुप्ता की भी गिरफ्तारी कर ली है. घटना में जुड़े अन्य बिन्दुओं पर जॉच की जा रही है. मैदनिया नहर से शराब बरामद, वाहन जब्त सीवान. उत्पाद विभाग टीम ने मैरवा थाना क्षेत्र के मैदनिया नहर से एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब बरामद किया हैं. उत्पाद अधीक्षक सह इंस्पेक्टर अंकेश कुमार ने बताया कि मैरवा में छापेमारी चल रही थी.इसी बीच सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो से शराब की खेप आ रही है. जिसके बाद मैदनिया नहर पर वाहन रोक तलाशी ली गयी तो वहां से 60 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. वहीं तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्कर मैरवा थाना क्षेत्र के बैकुंठ छापर गांव निवासी मुमताज मंसूरी हैं. जिस पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें