16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार चरणों में जिले के 11 प्रखंडों की 115 पैक्सों में होगा मतदान

पैक्स चुनाव का बिगुल बजते ही चुनाव मैदान में उतर कर ताल ठोकने वाले अपनी तैयारियों में जुट गये हैं. जिले के 11 प्रखंडों में किस तिथि को मतदान होगा,

मोहनिया सदर. पैक्स चुनाव का बिगुल बजते ही चुनाव मैदान में उतर कर ताल ठोकने वाले अपनी तैयारियों में जुट गये हैं. जिले के 11 प्रखंडों में किस तिथि को मतदान होगा, इसकी स्पष्ट जानकारी पाने के लिए लोग बेताब दिखाई दे रहे हैं. लेकिन, अब प्रखंडवार इसकी घोषणा भी कर दी गयी है. यदि इससे संबंधित जारी पत्र का अवलोकन करें, तो जिले में चार चरणों में पैक्स चुनाव कराया जायेगा. इसमें सबसे पहले प्रथम चरण में 26 नवंबर को भभुआ प्रखंड के 20, रामपुर प्रखंड के 06 पैक्सों का मतदान होगा. 29 नवंबर को मोहनिया प्रखंड के 19 व कुदरा प्रखंड के 11 पैक्सों का मतदान होगा. पहली दिसंबर को दुर्गावती प्रखंड के 12, रामगढ़ प्रखंड के 11 व नुआंव प्रखंड के 09 पैक्सों का मतदान होगा. तीन दिसंबर को भगवानपुर प्रखंड के 07, चांद प्रखंड के 07, अधौरा प्रखंड के 06 व चैनपुर प्रखंड के 07 पैक्सों का मतदान कराया जायेगा. # किस प्रखंड में किस पैक्स के लिए कब होगा मतदान भभुआ प्रखंड, # 26 नवंबर # भभुआ प्रखंड की 20 पैक्सों कुड़ासन, कैथी, कोहारी, जागेबरांव, डिहरा, दुमदुम, बहुअन, बेतरी, मनीहारी, महुअत, महुआरी, मिरियां, मींव, मोकरी, रतवार, रुईयां, रुपपुर, सिकठी, सिवों, व सोनहन पैक्स में 26 नवंबर को मतदान होगा. इसके पूर्व 11,12, व 13 नवंबर को प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे, जमा किये गये नामांकन पत्रों की संवीक्षा 14,16 नवंबर को, नामांकन वापसी व चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा. 26 नवंबर को मतदान समाप्ति के बाद उसी दिन मतगणना की जायेगी. यदि किसी कारणवश कोई समस्या आती है, तो मतदान के अगले दिन मतगणना होगी. रामपुर प्रखंड ## 26 नवंबर 26 नवंबर को ही रामपुर प्रखंड की कुड़ारी, खरेंदा, जलालपुर, पसाईं, बड़कागांव व बेलांव पैक्स में मतदान होगा. यहां भी नामांकन दाखिल करने की तिथि 11, 12 व 13 नवंबर निर्धारित की गयी है. संवीक्षा की तिथि 14 व 16 नवंबर, नाम वापसी व चुनाव चिह्न का आवंटन 19 नवंबर को होगा. मोहनिया प्रखंड ## 29 नवंबर जिला मुख्यालय के बाद जिले के दूसरे सबसे बड़े प्रखंड मोहनिया की 19 पैक्सों अकोढ़ी, अकोढ़ीमेला, अमेठ, उसरी, कटराकला, कठेज, डंडवास, दादर, नगर पंचायत डड़वा भाग-2, पानापुर, बघिनी, बढुपर, बेलौड़ी, भरखर, भिट्टी, भोखरी, मुजान, नगर पंचायत पैक्स भाग-1, व शहबाजपुर पैक्स में मतदान 29 नवंबर को होगा. कुदरा प्रखंड ## 29 नवंबर कुदरा प्रखंड की 11 पैक्सों खरहना, घटाव, डेरवां, देवराढ़ कला खुर्द, नेवरास, पंचपोखरी, बहेरा, भदौला, सलथुआं, ससना, व सिसवार पैक्स में 29 नवंबर 2024 को मतदान होगा दुर्गावती प्रखंड ## एक दिसंबर दुर्गावती प्रखंड की 12 पैक्सों अवर्हिया, कर्णपुरा, कल्याणपुर, खजुरा, खड़सरा, खामिदौरा, चेहरियां, छांव, जेवरी, डुमरी, धड़हर एवं सावठ पैक्स में पहली दिसंबर को मतदान होगा. रामगढ़ प्रखंड # # एक दिसंबर रामगढ़ प्रखंड की 11 पैक्सों अकोढ़ी, अहिवास, देवहलियां, नरहन-जमुरना, नोनार, मसाढ़ी, महुअर, सदुल्लहपुर-डरवन, सहुका, सिझुआं व सिसौड़ा पैक्स में भी पहली दिसंबर को मतदान होगा. नुआंव प्रखंड ## एक दिसंबर इस तरह रामगढ़ विधानसभा के तीनों प्रखंड रामगढ़, दुर्गावती व नुआंव प्रखंड की 09 पैक्सों अकोल्ही, अखिनी, एवती, कोटा, तरैथा, दुमदुमा, नुआंव, पजरांव, व मुखरांव पैक्स में एक दिसंबर को मतदान कराया जायेगा भगवानपुर प्रखंड ## तीन दिसंबर भगवानपुर प्रखंड की सात पैक्सों कसेर, टोड़ी, पढौती, पहड़िया, भगवानपुर, सरैयां, जैतपुरकला पैक्स में मतदान आगामी तीन दिसंबर 2024 को कराया जायेगा. चांद प्रखंड ## तीन दिसंबर चांद प्रखंड की सात पैक्सों कुड्डी, गोईं, चांद, चौरी, दुलही, पाढ़ी, व शिवरामपुर पैक्स में चुनाव तीन दिसंबर को होगा. अधौरा प्रखंड ## तीन दिसंबर अधौरा प्रखंड की छह पैक्सों अधौरा, कोल्हुआ, चैनपुरा, जमुनीनार, दिघार व बभनीकला पैक्स में मतदान तीन दिसंबर को होगा. चैनपुर प्रखंड # # तीन दिसंबर चैनपुर प्रखंड की सात पैक्सों उदयरामपुर, करजाव, मझुई, मदुरना, मानपुर बिऊर, रामगढ़ व सिरबिट पैक्स में चुनाव तीन दिसंबर को कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें