औरंगाबाद न्यूज : कार्तिक माह के पहले रविवार को सूर्य मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
देव.
सूर्यनगरी देव स्थित पौराणिक सूर्य मंदिर में कार्तिक माह के प्रथम रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भगवान सूर्य के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतार अहले सुबह से लगी थी. पूरे दिन भगवान सूर्य के जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा. आसपास का वातारण भक्तिमय था. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए देव थाना द्वारा पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. पुरुष एवं महिला सिपाही सुरक्षा में तैनात थे. कतार में खड़े होकर श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किये. दर्शन करने के बाद सूर्य मंदिर में श्रद्धालु सेल्फी लेकर खुशी जाहिर करते हुए भी नजर आये. औरंगाबाद के अलावे गया, रोहतास, बक्सर, अरवल, जहानाबाद व झारखंड के पलामू समेत अन्य जिलों से श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. ज्ञात हो कि मंदिर में भगवान सूर्य तीन स्वरूपों में विराजमान हैं. मंदिर के पुजारी राजेश पाठक के अनुसार, ऐसी मान्यता है कि तीन स्वरूपी भगवान सूर्य के दर्शन मात्र से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. भगवान सूर्य की पूजा से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. देव सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय व कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह ने बताया कि रविवार को हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किया. सुबह से ही मंदिर परिसर में भीड़ रही. भीड़ के कारण देव की सड़कें जाम रही. महिला श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. ज्ञात हो कि कार्तिक माह में दूर-दूर से आये भक्त सुबह चार बजे मंदिर का पट खुलते ही मंदिर धोने के लिए लग जाते हैं.अब हर दिन होगी हजारों की भीड़
मंदिर के पुजारी राजेश पाठक ने कहा कि शरद पूर्णिमा के बाद से कार्तिक का महीना शुरू हो जाता है. सभी माह में कार्तिक माह को सर्वश्रेष्ठ माह माना गया है. इस माह में त्रेतायुगीन भगवान सूर्य नारायण के दर्शन मात्र से पाप का नाश हो जाता है. व्यक्ति के सभी संकट दूर कर देते हैं और धन, सुख, समृद्धि, शांति एवं निरोग प्रदान करते हैं. वैसे भी देव में होने वाले छठ की महिमा अपरंपार है.
क्या कहते हैं श्रद्धालु
भगवान सूर्य का दर्शन करने पहुंची कंचन सिंह ने बताया कि भगवान सूर्य नारायण के प्रति आस्था एवं अटूट विश्वास है. कार्तिक माह के प्रथम रविवार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ पूजा करने से मन को शांति मिली. परिवार की सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की है. संध्या देवी ने कहा कि पहली बार सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य नारायण का दर्शन करने आयी हूं. यहां दर्शन कर मन प्रसन्न हो गया. अपने बच्चों व परिवार की सुख-समृद्धि चाहती हूं. सूर्य भगवान से यही प्रार्थना है कि सारे भक्तों का कल्याण करें.
चुन्नू तिवारी ने कहा कि सूर्य मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर परिक्रमा की. साथ ही घर-परिवार की सुख-समृद्धि की कामना लेकर सूर्य भगवान के दरबार में आये हैं. कहा जाता है कि मंदिर का निर्माण स्वयं भगवान विश्वकर्मा ने किया. ऐसे में उनकी इच्छा पूरी हुई. रजनीश पांडेय ने कहा कि भगवान सूर्य के ध्यान मात्र से ही मानव का कल्याण हो जाता है. पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. कार्तिक मास में दर्शन-पूजन का मौका सौभाग्य से प्राप्त होता है. पूरे विश्व को भगवान रोशनी प्रदान करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है