बिहिया.
फेसबुक पर हथियार समेत फोटो वायरल करने के मामले में बिहिया पुलिस ने एक युवक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुटी हुई है. आरोपित युवक बिहिया थाना क्षेत्र के धवरी गांव का रहनेवाला बताया जाता है. मालूम हो कि ऐसे ही दो अन्य मामलों में पुलिस की कार्रवाई में चार लोग सलाखों के पीछे जा चुके हैं. पूर्व में निरनपुर के युवक द्वारा हथियार के साथ फेसबुक पर फोटो वायरल किया गया था. इसके अलावा भीमपट्टी गांव में भी श्राद्धकर्म के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सैकड़ों राउंड फायरिंग करने का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वालों या समारोहों में हर्ष फायरिंग करनेवालों को पुलिस किसी भी कीमत पर बख्शने वाली नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है