14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : गोपालगंज में मछुआरों पर फायरिंग, दो लोगों को लगी गोली, छह लोग हुए घायल

Gopalganj News : गोपालगंज में गंडक नदी से मछली करने के विवाद को लेकर रविवार की देर शाम मछुआरों पर कई राउंड गोलियां चलीं. घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के बाघवार गांव की है. गोलीबारी की इस घटना में दो मछुआरे गोली लगने से गंभीर रूप घायल हो गये, जबकि चार अन्य मछुआरों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया.

गोपालगंज. गोपालगंज में गंडक नदी से मछली करने के विवाद को लेकर रविवार की देर शाम मछुआरों पर कई राउंड गोलियां चलीं. घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के बाघवार गांव की है. गोलीबारी की इस घटना में दो मछुआरे गोली लगने से गंभीर रूप घायल हो गये, जबकि चार अन्य मछुआरों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. सभी घायलों को इलाज के लिए सिधवलिया सीएचसी से सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. गोली लगने से घायल मछुआरों की पहचान नागेंद्र साहनी और चंदन कुमार के रूप में की गयी हैए जबकि मारपीट में इनके साथी राजेश्वर सहनी, चंदा देवी हरि सहनी और जीतेश कुमार घायल हैं. घटना की सूचना पाकर सिधवलिया थाने की पुलिस और डायल-112 मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है.इ वहीं, घायल मछुआरों ने स्थानीय मुखिया संतोष कुमार सिंह और उनके गुर्गों पर हमला करने का आरोप लगाया है. घायलों का आरोप है कि गंडक नदी से मछली मारने और मछली डालने को लेकर स्थानीय मुखिया और उनके गुर्गे रंगदारी मांगते हैं और इसका विरोध करने पर मारपीट कर फायरिंग की वारदात को अंजाम देते हैं. घायल मछुआरों का आरोप है कि उनके द्वारा सरकार से पट्टा कटवा कर मछलीपालन का काम किया जाता है लेकिन स्थानीय मुखिया रंगदारी कर मारपीट करते हैं. वही मामले में गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने गंभीरता से लिया है और एसडीपीओ टू अभय रंजन को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इस घटना के क्षेत्र में तनाव का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें