19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. हथियार के बल पर बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से लूटे 70 हजार

हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के पातेपुर-डढ़ुआ मार्ग स्थित सुक्की गाछी में थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने भारत फाइनेंस कंपनी के संगम मैनेजर से की लूट

पातेपुर. हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के पातेपुर-डढ़ुआ मार्ग स्थित सुक्की गाछी में थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने भारत फाइनेंस कंपनी के संगम मैनेजर से हथियार के बल पर 70 हजार रुपये, टैब, मोबाइल, एटीएम कार्ड एवं अन्य कागजात लूट कर बगीचे के तरफ फरार हो गये. इस मामले में पीड़ित कर्मी ने आवेदन देकर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस संबंध में भारत फाइनेंस कंपनी के संगम मैनेजर समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के साखमोहन गांव निवासी अशोक पासवान के पुत्र विक्रम कुमार ने पुलिस के समक्ष दर्ज कराए गए फर्द बयान में बताया कि वह बीते शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे के करीब सुक्की गांव के महिला समूह से पैसे की वसूली कर पातेपुर बाजार स्थित शाखा कार्यालय लौट रहा था. इसी दौरान लोहा पुल के आगे सुनसान स्थान पर आम के गाछी में छिपे चार-पांच बदमाशों ने बाइक रोक कर पिस्टल तान दिया. कर्मी ने बताया कि बदमाशों ने बाइक की डिग्गी तोड़ कर उसमें रखा 70 हजार 555 रुपये नकद, कंपनी का एक टैब, मोबाइल, एटीएम तथा अन्य कागजात लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद उसने घटना की सूचना हरलोचनपुर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ के बाद उसे थाना ले आई जहां पुलिस ने युवक का फर्द बयान दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें