गोपालगंज. गोपालगंज के चनावे जेल में बंद एक कैदी की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. सदर अस्पताल में कैदी की हुई मौत के बाद परिजनों ने जेल और अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया. मृतक कैदी का नाम शकील अंसारी है, जो विजयीपुर थाना क्षेत्र के हंकारपुर गांव के रहनेवाले थे. दहेज प्रताड़ना के आरोप में आठ महीनों से जेल में बंद था. बताया जाता है कि रविवार को उसकी हालत अचानक बिगड़ गयी. उसे जेल प्रशासन की ओर से इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद कैदी की हालत के गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर, कैदी के परिजनों का आरोप है कि सुबह सात बजे डॉक्टरों ने कैदी की हालत गंभीर देख पटना रेफर कर दिया, लेकिन जेल प्रशासन द्वारा कैदी को बेहतर इलाज के लिए पटना नहीं ले जाया गया. इससे बेहतर इलाज के अभाव में कैदी की सदर अस्पताल में ही मौत हो गयी. परिजनों ने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. वहीं, इस मामले में डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने गंभीरता से लिया है. डीएम ने कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी. जांच में दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी. वहीं, कैदी के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मेडिकल टीम का गठन किया जा रहा था. रविवार की देर शाम तक कैदी का शव इमरजेंसी वार्ड में ही पड़ा था. वहीं कैदी की पत्नी अपने पति की तस्वीर लेकर शव से लिपटकर रो रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है