राजधनवार.
विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर प्रखंड स्तरीय बीएलओ प्रशिक्षण का आयोजन धनवार प्रखंड सभागार में रविवार को हुआ. मास्टर ट्रेनर रामदेव प्रसाद वर्मा व खुर्शीद अंसारी ने प्रखंड की 237 बूथों के लिए बीएलओ को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में बीएलओ को उनके कार्य और दायित्व की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी. ट्रेनर श्री वर्मा ने कहा कि रविवार को तीन पाली में 237 बूथों के बीएलओ को चुनाव से संबंधित कार्यों की जानकारी दी गयी. कहा कि पर्ची बांटना, एएसटी सूची बांटना, 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग को चिह्नित करना, वैसे मतदाताओं को चिह्नित करना, जो बूथ नहीं जा सकते हैं, बूथों को सजाना, एक मिनट में दो पोल करवाना समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई. कहा कि चुनाव में बीएलओ की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. बूथ पर बिजली, पानी, शौचालय आदि पर भी ध्यान देना है, ताकि मतदान कर्मियों व मतदाताओं को कोई परेशानी नहीं हो. मौके पर उमेश प्रसाद कुशवाहा, मनोज पांडेय, मनोज साव, महिला पर्यवेक्षिका के साथ-साथ बीएलओ मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है