प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी किशोर कौशल ने दी जानकारी, दो हथियार बरामद
Jamshedpur News :
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के कीताडीह ग्वाला पट्टी में रोहित सिंह उर्फ छोटू सिंह की गोली मार कर हत्या करने के मामले में फरार बाबू बंगाली उर्फ सुमित मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाबू बर्मामाइंस के कैरेज कॉलोनी का निवासी है. इसके अलावे पुलिस ने राजू हेस्सा, नीतीश राय, मनीष कुमार अग्रवाल और रोशन गुप्ता को भी हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. ये सभी आदित्यपुर के निवासी हैं. उनके पास से दो देशी कट्टा, नौ गोली, तीन मैग्जीन, बाइक और मोबाइल बरामद किया गया है. रोहित हत्याकांड का एक मुख्य आरोपी कुंदन सिंह एक दिन पूर्व कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. जबकि एक अन्य नामजद आरोपी मनीष वर्मा अब तक फरार है. जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. उक्त जानकारी एसएसपी किशोर कौशल ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में दी.समझाने के बाद भी नहीं माना तो सलटाया
मिली जानकारी के अनुसार बाबू बंगाली और कुंदन सिंह दोनों का आपस में जीजा-साला का संबंध है. रोहित का बाबू बंगाली की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. इस बात की जानकारी जब बाबू बंगाली और कुंदन को लगी तो उन लोगों ने दो-तीन माह पूर्व रोहित को समझाया था, लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद बाबू बंगाली ने कुंदन सिंह से इस संबंध में बात की. करीब एक माह पूर्व बाबू बंगाली ने रोहित की हत्या की पूरी योजना बनायी. उसके बाद बाबू बंगाली, कुंदन और मनीष वर्मा ने मिलकर रोहित की रेकी करने लगा. इस दौरान उन लोगों ने देखा कि रोहित रोज खटाल में बाहर ही सोता है. उसके बाद तीनों ने 13 अक्तूबर दुर्गा पूजा विसर्जन की देर रात में रोहित की हत्या करने की योजना बनायी. उसी रात को कुंदन, बाबू और मनीष एक ही बाइक से रोहित के घर के पास आये और रोहित के सिर में सोये अवस्था में ही गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी.गुप्त सूचना पर बागबेड़ा थाना की पुलिस ने अपराधियों को पकड़ा
एसएसपी ने बताया कि पिछले दिनों पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बागबेड़ा के बड़ौदा नदी घाट के पास सुनसान क्षेत्र में कुछ युवक हथियार के साथ बैठे हुए हैं. सूचना मिलने के बाद बागबेड़ा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने फौरन टीम का गठन कर बड़ौदा घाट के पास छापेमारी की. पुलिस को देखकर सभी युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने सभी को घेर कर गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से पुलिस ने दो हथियार भी बरामद किया है.पुरस्कृत होंगे पुलिसकर्मी
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि टीम ने काफी अच्छा काम किया है. इस टीम में शामिल एसआइ पवन कुमार, एसआइ ज्ञानदीप कुमार, एएसआइ संतोष कुमार, आरक्षी ठाकुर सचितानंद सिंह, सिपुल कुमार और अनमोल कुमार को बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है