सांसद ने किया महेंद्रपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्णिया. पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के पूर्णियाँ पूर्व प्रखंड अंतर्गत महेंद्रपुर गांव स्थित करबला मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सांसद पप्पू यादव द्वारा किया गया. के.नगर प्रखंड के क्रिकेट क्लब बनभाग द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का आयोजन बनभाग से पश्चिम एयरफोर्स रोड, चूनापुर में हुआ. सांसद पप्पू यादव ने उद्घाटन के बाद टूर्नामेंट के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल से युवाओं में अनुशासन, समर्पण और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है. उन्होंने टूर्नामेंट में शामिल सभी खिलाड़ियों की तारीफ की और अपने स्तर से पुरस्कार वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. पप्पू यादव ने कहा कि खेल के माध्यम से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि मानसिक मजबूती भी आती है. ऐसे आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ती है, जो समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है.उन्होंने आयोजकों की भी प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के आयोजन न सिर्फ खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि क्षेत्र की एकता और भाईचारे को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह के टूर्नामेंट आयोजित होते रहेंगे, जो युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका देंगे. इस अवसर पर पप्पू यादव ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इसी तरह से अपने खेल कौशल को और निखारें और आने वाले समय में राज्य और देश का नाम रोशन करें. फोटो-20 पूर्णिया 6- उद्घाटन के मौके पर उपस्थित सांसद पप्पू यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है