– 18 पैक्स के लिए 34 हजार 433 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग छातापुर. प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) निर्वाचन को लेकर मतदान की तिथि घोषित होते ही चुनावी सुगबुगाहट रफ्तार पकड़ने लगी है. निवर्तमान अध्यक्ष व सदस्यों के अलावे संभावित प्रत्याशियों ने मतदाताओं से संपर्क करना शुरू कर दिया है. प्रखंड कार्यालय के अनुसार निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित तिथि के मुताबिक प्रखंड के 18 पैक्स में प्रथम चरण में 26 नवंबर को मतदान होगा. जबकि नामांकन की तिथि 11 से 13 नवंबर तक निर्धारित की गई है. प्रखंड के 18 पैक्स में मतदान के लिए कुल 57 बूथ बनाये गए हैं. जहां 34 हजार 433 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इस संदर्भ में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारी अंतिम चरण में है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन संकल्पित भाव से तैयारी में जुटी हुई है. सभी मतदान केंद्रों का भौतिक रूप से सत्यापन कर लिया गया है. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 अक्टूबर को किया जायेगा. प्रखंड के कुल 23 में 18 पैक्सों में मतदान कराया जाना है. पैक्स वार मतदाताओं की संख्या मिली जानकारी के अनुसार उधमपुर में 2792, कटहरा में 1761, ग्वालपाडा में 1821, घीवहा में 2011, चरणै में 2705, चुन्नी में 1726, छातापुर में 2198, जीवछपुर में 2360, झखाडगढ में 2045, ठूंठी में 2799, डहरिया में 1118, मधुबनी में 792, माधोपुर में 1495, राजेश्वरी पश्चिमी में 2043, रामपुर में 2086, लक्षमिनियां में 1550, लक्ष्मीपुर खूंटी में 894 व लालगंज में 2237 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है