कैंसर स्क्रीनिंग कैंप की सफलता लेकर बैठक फोटो-7- बैठक में मौजूद एसडीओ, सीएस व अन्य. प्रतिनिधि, फारबिसगंज एक दिवसीय कैंसर स्क्रीनिंग कैंप की सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. एसडीओ शैलजा पांडेय व सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बैठक में मौजूद कनीय स्वास्थ्य कर्मियों को उक्त कैंप के सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. बैठक के बाद फारबिसगंज पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जोगबनी में 21 अक्तूबर को एक दिवसीय कैंसर स्क्रीनिंग कैप का आयोजन किया जायेगा. जबकि 22 अक्तूबर को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सिमराहा में व 28 अक्तूबर को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर परवाहा में व 29 अक्तूबर को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हरिपुर में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर डीपीएम अररिया संतोष कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज के प्रबंधक डॉ नाजिश अहमद नियाज, सीएचओ गिरीश कुमार, संदीप कुमार, वर्षा रानी, रुचि कुमारी, सीताराम, बीईई पंकज कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. —————- दो कार आपस में टकराई एक का चालक घायल फोटो-8-घटनास्थल पर लोगों की भीड़. प्रतिनिधि, जोगबनी जोगबनी-बथनाहा मुख्य सड़क पर मीरगंज कटिंग के पास दो कार बीआर 38 ई 6274 व जेएच 15 ए जे 4971 आपस में टकरा गयी. जिसमें दोनों कार का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं एक ऑल्टो कार के चालक के सिर में चोट आयी. जिसको स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. इसके बाद घटना की सूचना जोगबनी पुलिस को दी गयी. इसके बाद जोगबनी पुलिस ने दोनों वाहनों को थाना लाया. स्थानीय लोगों ने बताया की दोनों वाहन जोगबनी की ओर से फारबिसगंज की ओर जा रही थी. इसी बीच एक वाहन मुख्य सड़क से मुड़ रही थी. मुड़ने के दौरान जोगबनी की ओर से जा रही ऑल्टो कार में दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे ऑल्टो कार के चालक के सर में गंभीर छोटे आयी. दुर्घटना के बाद दोनों कार के बीच सड़क पर फंसे रहने से मुख्य मार्ग पर आने जाने में लोगों असुविधा होने लगी. इसके बाद पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को मार्ग से हटाया व रास्ता क्लियर कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है