21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीवानगंज हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को मिला राज्य स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणपत्र

राज्य स्वास्थ्य विभाग

पूर्णिया. पूर्व प्रखंड अंतर्गत दीवानगंज हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य स्तरीय राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणपत्र जारी किया गया है. अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के अनुसार राज्य स्तरीय अधिकारियों द्वारा अस्पताल को कुल 81 प्रतिशत अंक दिए गये. सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बधाई देते हुए अब नेशनल एनक्यूएएस प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है. डॉ कनौजिया ने कहा कि जिलाधिकारी कुंदन कुमार के दिशा निर्देश पर जिले के सभी अस्पतालों द्वारा मरीजों को स्थानीय स्तर पर बेहतर चिकित्सकीय सहायता प्रदान किया जा रहा है. राज्य एनक्यूएएस प्रमाणपत्र मिलने के बाद दीवानगंज अस्पताल को नेशनल एनक्यूएएस के लिए और जिले के अन्य हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को भी गुणवत्ता मानक के अनुरूप तैयार किया जा रहा है. इससे जिले के संचालित अस्पतालों से लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी और लोग स्वास्थ्य एवं सुरक्षित रह सकेंगे.

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर उपलब्ध हैं सात आवश्यक सुविधाएं

डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 7 प्रकार की चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध हैं इसमें गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व जांच की सुविधा, नवजात शिशु चिकित्सकीय सुविधा, बच्चों और वयस्क लोगों की विभिन्न बीमारियों की उपचार सुविधा, परिवार नियोजन सुविधा, संचारी एवं गैर संचारी रोग नियंत्रण सुविधा और सामान्य बीमारियों के उपचार हेतु चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध है. राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अस्पताल में उपलब्ध सभी सुविधाओं का मूल्यांकन करते हुए इससे मरीजों को मिलने वाले लाभ का विश्लेषण किया गया. उसके आधार पर अस्पताल के सभी सुविधाओं को अंक दिया गया है.

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर उपलब्ध है 151 तरह की दवाएं

पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शरद कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों को चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 151 तरह की दवाइयां उपलब्ध रहती हैं. गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को बेहतर उपचार के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपतरा या राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल पूर्णिया रेफर किया जाता है.

फोटो – 20 पूर्णिया 18- दीवानगंज स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें