बरहट. प्रखंड क्षेत्र के मलयपुर पंचायत के टेंगहरा गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर रविवार को गाजे-बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा में सैंकड़ों कुंवारी कन्या व महिला सहित अन्य लोगों ने भाग लिया. कलश यात्रा यज्ञ स्थल हनुमान मंदिर से निकल कर पूरा क्षेत्र भ्रमण करते हुए पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ. इस दौरान श्रद्धालु भक्तों के द्वारा लगाये जा रहे जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारा पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था. बनारस से आये विद्वान पंडित शालीग्राम पांडेय ने बताये कि पूरे विधि-विधान के साथ कलश में जल संग्रह करवाया गया, पश्चात यज्ञ स्थल पर कलश स्थापित कर नौ दिवसीय यज्ञ की शुभारंभ किया गया है. यज्ञ आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि नौ दिवसीय कार्यक्रम के दौरान संध्या में भजन-कीर्त्तन का भी आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है