10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाई या बहन के नाम पर एक पौधा जरूर लगायें: आयुक्त

प्रखंड में संचालित कौशल विकास केंद्र में रविवार को 7वीं वर्षगांठ मनायी गयी.

हलसी. प्रखंड में संचालित कौशल विकास केंद्र में रविवार को 7वीं वर्षगांठ मनायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार व वशिष्ठ अतिथि लखीसराय डीएम मिथिलेश मिश्र और एसपी अजय कुमार शामिल हुए. वहीं मंच संचालन स्वामी निजी विद्यालय नोमा के निदेशक चंदन कुमार ने की. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशल विकास केंद्र हलसी के निदेशक राजाराम प्रसाद शर्मा ने की. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गयी.

कौशल विकास केंद्र के निदेशक राजाराम प्रसाद शर्मा द्वारा आये हुए अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. वर्षगांठ को लेकर पास आउट बच्चों को सर्टिफिकेट वितरण किया गया एवं नये बैच के बच्चों के बीच पुस्तक वितरण किया गया. वहीं अतिथियों द्वारा प्रथम स्थान, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. आयुक्त ने कहा कि आप अपने भाई या बहन के जन्म पर एक पौधा जरुर लगायेंगे. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पौधा तब तक लगाते रहे जब तक आपके भाई या बहन वृक्ष लगाने योग्य न हो जाये. उन्होंने कहा जिस तरह से आप अपने बच्चों को जन्म के समय परवरिश करते हैं, ठीक उसी तरह से आप उस वृक्ष को भी परवरिश करते रहे, जब तक कि वह वृक्ष बड़ा न हो जाये.

डीएम ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मेरा प्रखंड मेरा गौरव में 200 शब्द के साथ निबंध लिखकर एवं तीन फोटोग्राफ प्रत्येक केंद्र से 10 फॉर्म जमा किया जाना है, उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सात योजना सात सरोकार बनाये गये हैं, जिसमें पहले रविवार को एक बजे खेल एवं खिलाड़ियों के लिए दूसरा रविवार दो बजे साहित्य संगीत एवं सिनेमा तीसरा रविवार तीन बजे एनजीओ केयर मेडिकल, सीए एवं अन्य चौथा रविवार चार बजे बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों के लिए है.

उन्होंने कहा कि बेटियों की शादी 21 वर्ष से पूर्व नहीं किया जाना है, 21 वर्ष से पूर्व शादी किये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अभी तक एक पेड़ मां के नाम लगये थे लेकिन अब एक पेड़ अपनी बेटी के नाम लगाना है.

वहीं मौके पर डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार, लखीसराय निदेशक अंजनी कुमार, लखीसराय कौशल विकास केंद्र के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश, सीओ अंजली, थानाध्यक्ष विकास तिवारी, बाब राजाराम कॉलेज के निदेशक श्रवण कुमार, मुखिया गोपाल कुमार, मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार, सिरखिंडी पंचायत के मुखिया कुंती देवी, बल्लोपुर पंचायत के पूर्व मुखिया शिवेंद्र कुमार डबलू, समाजसेवी अजय सिंह, टनटन सिह, अजीत कुमार एवं अन्य जनप्रतिनिधिय शामिल हुए.

आयुक्त व डीएम ने किया पौधरोपण

लखीसराय. शहर के नया बाजार लक्ष्मी पत्रकार नगर स्थित लखीसराय टाइम्स परिसर में आयोजित रविवार को एक पेड़ मां के नाम व एक पेड़ बेटी के नाम कार्यक्रम में मुंगेर के आयुक्त संजय कुमार सिंह एवं डीएम मिथिलेश मिश्र शामिल हुए. नगर परिषद वार्ड नंबर 16 शिवपुरी मुहल्ला के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथि पदाधिकारी समेत सभी उपस्थित लोगों द्वारा दो-दो पौधे लगाकर पर्यावरण संतुलन में सहयोग का संदेश दिया गया. पत्रकार डॉ लक्ष्मी प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों को चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. आयुक्त ने अपने संचित संबोधन में कहा कि पौधे को लगाने से ज्यादा इसे संरक्षित रखने का महत्व है. इसके लिए लगातार प्रयासरत रहना होगा. डीएम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति यह एक अभियान है. इसमें हर वर्ग के लोगों को जुड़कर अपनी सहभागिता देनी चाहिए. इस दौरान प्रज्ञा विद्या विहार के निदेशक रंजन कुमार, सेंट्रल बैंक के आरबी लाल, सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह, देव, पप्पू, नीतीश, सौरभ, श्याम दास, कामेश्वर मंडल, रितेश डोलिया, डॉ विश्वजीत प्रसाद सिंह, सचिन कुमार, राजकुमार, साक्षी सिंह, कुमकुम सिंह आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया. जबकि आत्मानंद पासवान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें