लखीसराय. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा 18 अक्तूबर को पैक्स चुनाव की अधिसूचना जारी कर लखीसराय जिला में दो चरण में मतदान तय किया गया है. प्रथम चरण 26 नवंबर को सूर्यगढ़ा प्रखंड के 13 एवं चानन प्रखंड के नौ पैक्स में चुनाव कराया जायेगा. रविवार को पैक्स चुनाव के नोडल पदाधिकारी डीडीसी कुंदन कुमार के नेतृत्व में 17 सदस्यीय टीम को मुंगेर में राज्य प्राधिकार से आये विशेषज्ञ द्वारा निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमारी सुमन से मिली जानकारी के अनुसार राज्य द्वारा निर्धारित द्वितीय चरण 27 नवंबर के बजाय तृतीय चरण 29 नवंबर को लखीसराय जिले के अन्य चार प्रखंडों में पैक्स चुनाव कराया जायेगा. जबकि पिपरिया प्रखंड इससे वंचित रखा गया है. इस प्रखंड से किसी भी पैक्स द्वारा कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है. इस तरह लखीसराय में 26 और 29 नवंबर को पैक्स चुनाव कराया जायेगा. मुंगेर में आयोजित प्रशिक्षण में नामांकन प्रक्रिया से लेकर मतदान और मतगणना तक की जानकारी उपलब्ध कराया गया. बूथ गठन सीसीटीवी की अनिवार्यता और पर्यवेक्षक मजिस्ट्रेट आदि के संबंध में भी जानकारी दिया गया. जिले के अनुसार द्वितीय चरण 29 नवंबर को बड़हिया प्रखंड क्षेत्र के नौ पैक्स, लखीसराय सदर प्रखंड के 9 पैक्स, रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के आठ पैक्स एवं हलसी प्रखंड क्षेत्र के सभी 10 पैक्स में चुनाव कराया जायेगा. मुंगेर प्रशिक्षण में गए पदाधिकारी में एसडीएम चंदन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी रामबाबू राम, सभी संबंधित 6 प्रखंड विकास पदाधिकारी और पांच प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है