असरगंज. दीपावली, काली पूजा व छठ पूजा को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर रविवार को असरगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गयी और दीपावली पर बिना लाइसेंस के पटाखा बेचने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि काली पूजा में पूजा समिति को प्रतिमा स्थापना के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. साथ ही प्रतिमा विसर्जन का समय, रूट चार्ट व समिति के अध्यक्ष, सचिव सहित 25 सदस्यों का आधार कार्ड देने का निर्देश दिया गया. विसर्जन के दौरान डीजे नहीं बजेगा. अगर कहीं डीजे बजते पाया गया तो डीजे जब्त करते हुए डीजे संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. वहीं सीओ उमेश शर्मा ने छठ पूजा के अवसर पर पूजा समितियों को घाटों का बेरिकेटिंग करने व संध्या व सुबह के समय अर्घ देने के दौरान सावधानी बरतने की बात कही. मौके पर प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार, पूर्व जिप सदस्य अनिल वैद्य, समाजसेवी सुधांशु कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मण यादव, जय किशोर यादव, राम बरण बिंद, अरुण कुमार, सदानंद सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है