27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी पीढ़ी को टेक्नोलॉजी व स्किल के साथ आगे बढ़ना होगा : शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि विकास के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, आर्थिक स्थिति बेहतर होना अच्छी बात है.लेकिन शिक्षा बेहद जरूरी है.

संवाददाता,पटना

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि विकास के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, आर्थिक स्थिति बेहतर होना अच्छी बात है.लेकिन शिक्षा बेहद जरूरी है. उन्होंने नयी पीढ़ी को टेक्नोलॉजी व स्किल डेवलप के साथ आगे बढ़ने की नसीहत दी. शाह अजीमाबाद वेलफेयर एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित अजीमाबाद नवरत्न अलंकरण व सम्मान समारोह में ये बातें कही. बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ अमरदीप ने कहा कि आयोग बच्चों के हित के लिए काम करेगा. इस अवसर पर शान ए अजीम नाम की पत्रिका का विमोचन हुआ.

विभिन्न क्षेत्र में काम करनेवाले हुए सम्मानित

समारोह में ट्रस्ट की ओर से विभिन्न क्षेत्र में बेहतर काम करनेवाले को सम्मानित किया गया. हिन्दी साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान के लिए पुरुषोत्तम दास रस्तोगी मेमोरियल अवार्ड प्रभात खबर के वरिष्ठ पत्रकार सुबोध कुमार नंदन के साथ ही अनिल रश्मि को दिया गया. चिकित्सा रत्न एनएमसीएच की प्राचार्य डॉ उषा कुमारी, अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ प्रदीप कुमार, पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ विद्यापति चौधरी सहित 18 चिकित्सकों को दिया गया. वहीं पांच अभियंताओं को अभियंता रत्न, 10 लोगों को समाजसेवी , शिक्षा क्षेत्र के 11 लोगों को शिक्षा रत्न, चार अधिवक्ताओं को अधिवक्ता रत्न, तीन को प्रशासनिक रत्न, पांच को व्यवसायिक रत्न व एक को कला रत्न मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें