गोपालपुर विधानसभा का प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल बैठक का आयोजन आनंद निलय भवन नवगछिया में प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु कुमार यादव ने किया तथा संचालन मोहम्मद तनवीर आलम ने किया. बैठक के मुख्य अतिथि नवगछिया पुलिस जिला के संगठन प्रभारी चंदन चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु, शैलेश यादव, डॉ. नितेश कुमार एवं जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान थे. संगठन प्रभारी ने कहा कि 2025 के लिए सदस्यता अभियान तेज करना है. सभी पंचायत में चार क्रियाशील सदस्य बनना है जिसमें 100 सदस्य होंगे. पंचायत एवं बूथ स्तर पर जाति जनगणना करने की जरूरत है. संगठन के लिए प्रखंड एवं पंचायत में सदस्यता अभियान चलाना है. सभी जाति एवं धर्म के लोगों को राष्ट्रीय जनता दल के सिद्धांतों से जोड़कर राष्ट्रीय जनता दल का सदस्य बनाएं. डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के जन विरोधी नीति के खिलाफ गांव तक जाकर बताने की जरूरत है. बाढ़-कटाव एवं पुनर्वास के सवाल पर आंदोलन करने की जरूरत है. कटाव विरोधी काम में लूट मची है. संगठन का निर्माण करने के लिए संघर्ष करने की जरूरत है. शैलेश यादव ने कहा कि देश निजीकरण के दौर से गुजर रहा है. नौजवान को रोजगार देने के बदले छटनी किया जा रहा है. बैठक को संजय मंडल जिला प्रमुख संघ अध्यक्ष, शंकर यादव, दल्लू यादव, प्रमोद कुमार चौबे, लड्डू दास, अवनीश कुमार, सिकंदर मंडल, मोहिद्दीन, महेश मंडल, मो गफ्फार साहब, विजय पंडित, मेंही दास, अशोक यादव, बबलू दास, राजेंद्र यादव, अमर मुखिया, अरुण कुमार साहनी आदि ने संबोधित किया.
अखिल भारतीय साहित्य संस्कृति सम्मेलन की नई कार्यकारिणी का गठन
बाराहाट के विजय नगर कॉलोनी में अखिल भारतीय साहित्य संस्कृति सम्मेलन पिरोजपुर, बाराहाट की वार्षिक बैठक आयोजित की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ कलम के सिपाहियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना से किया गया. संगठन के गठन के मौके पर सचिव मुकेश आजाद ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों में कविता के प्रति जिज्ञासा व समझ में कमी होता दिख रहा है, जबकि इतिहास गवाह है कि देश व समाज का सर्वांगीण विकास में कवियों व रचनाकारों की अहम भूमिका रही है. अध्यक्ष हरेराम निराला ने कहा कि इस संस्था का उद्देश्य बाल कवि की भावी पीढ़ी को तैयार करना भी है. इस अवसर पर संगठन के सुचारू रूप से संचालन के लिए नई कमिटी का गठन किया गया. जिसमें योगिबिर आश्रम के महंत माई जी महाराज, डॉ नागेश्वर प्रसाद राम, व डॉ इंदु भूषण मिश्र देवेंदु को मार्गदर्श, डॉ योगेश कौशल, प्रो. सुदामा महतो, डॉ दीपांकर, डॉ गोल्डन ब्रह्मचारिणी को संरक्षक, अध्यक्ष हरेराम निराला, सचिव, मुकेश कुमार आजाद, उप सचिव चंदन राज, कोषाध्यक्ष गुरुदेव साह, मीडिया प्रभारी ऋषिकांत मिश्रा, पवन पांडे, अमरजीत कुमार व अमन कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी अमरेंद्र तिवारी,व बबलू साह, अमित कुमार, अंकित कुमार पांडे, शिवम गोस्वामी, भावना देवी को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है