22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरपुर गांव के बाढ़ पीड़ितों को मिलेगी जीआर की राशि

मकंदपुर पंचायत के हरपुर गांव और बेलथू गांव का रविवार को एसडीएम धनंजय कुमार, डीएसपी चंद्र भूषण ने बाढ़ से हुई क्षति की स्थलीय जांच की

मकंदपुर पंचायत के हरपुर गांव और बेलथू गांव का रविवार को एसडीएम धनंजय कुमार, डीएसपी चंद्र भूषण ने बाढ़ से हुई क्षति की स्थलीय जांच की. एसडीएम ने बेलथू और हरपुर गांव में घंटों गली-गली घूम बाढ़ से हुई क्षति का जायजा लिया. सीओ हर्षा कोमल ने बताया कि सोमवार को हरपुर गांव का निरीक्षण कर क्षति का वास्तविक आकलन कर रिपोर्ट जिला भेजी जायेगी. हरपुर गांव के वार्ड एक से पांच तक के सभी बाढ़ पीड़ितों को जीआर की राशि तत्काल मुहैया करायी जायेगी. सीओ ने बताया कि बेलथू गांव के वार्ड 12 की जांच की जायेगी और गलत लोगों को प्राप्त जीआर राशि की रिकवरी की जायेगी. हरपुर गांव के बाढ़ पीड़ितों के जीआर राशि के लिए पंस ममता शर्मा, मुखिया पिंटू दास व जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार का सहयोग सराहनीय रहा, जिसका फायदा बाढ़ पीड़ितों को मिलना तय है. एसडीएम के निरीक्षण के बाद हरपुर गांव के बाढ़ पीड़ितों को जीआर प्राप्त होने की उम्मीद से हर्ष है. मौके पर थानाध्यक्ष जयनाथ शरण सहित अन्य पदाधिकारी साथ थे.

डायल 112 के खिलाफ एक घंटा एनएच-80 जाम

डायल 112 के ड्राइवर के पिटाई के विरोध में रविवार शाम 5:00 से 6:00 बजे तक ग्रामीणों ने पक्की सराय एनएच-80 मुख्य मार्ग जाम कर दिया. ग्रामीणों की मांग थी कि डायल 112 के ड्राइवर व पदाधिकारी पर कानूनी कार्रवाई हो. इस घटना में पक्कीसराय के लुचो मंडल को गंभीर चोट लगी है. कई अन्य आंशिक रूप से जख्मी हुए है. पुलिस से पिटते पिता को देख बचाव में पुत्र आनंद कुमार आया, तो 112 की टीम ने उसे सड़क पर पटक पीटना शुरू कर दिया. उसे जबरन गाड़ी में बैठा थाना ले गये. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही घोघा पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समुचित सहयोग का आश्वासन देकर 6:00 जाम समाप्त कराया. आनंद कुमार को तत्काल पुलिस ने छोड़ दिया.

शाहकुंड में विधायक ने पीसीसी सड़क का किया उदघाटन

मकंदपुर पंचायत के इंग्लिश गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से निर्मित पीसीसी सड़क का क्षेत्रीय विधायक ललित नारायण मंडल ने फीता काटकर उद्घाटन किया. यह सड़क तीन लाख 51 हजार की लागत से बनी है. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष बिपीन बिहारी सिंह, विनय कुमार, रामविलास सिंह, प्रफुल्ल सिंह, मो हिमायु, मो औरंगजेब, हरिनंदन मंडल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें