19 आइएएस अधिकारियों का ट्रांसफर,तीन को अतिरिक्त प्रभार, पथ निर्माण विभाग में होंगे अब दो सचिव संवाददाता, पटना राज्य सरकार ने 19 आइएएस अफसरों का ट्रांसफर किया है, तो तीन आइएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार देते हुए नये काम की भी जिम्मेदारी दी है.सामान्य प्रशासन विभाग के अधिसूचना के मुताबिक पथ निर्माण विभाग में अब दो सचिव होंगे.बी कार्तिकेय धनजी को ट्रांसफर करते हुए पथ निर्माण विभाग में सचिव बनाया गया है. वहां, पहले से संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी सचिव के रूप में काम कर रहे हैं. सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव रचना पाटिल को कला,संस्कृति एवं युवा विभाग के तहत निदेशक संग्रहालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि निदेशक संग्रहालय राहुल कुमार का तबादला वित्त विभाग में विशेष सचिव के पद पर किया गया है.सचिव आपदा प्रबंधन मीनेंद्र कुमार को सीइओ सह एमडी बिहार राज्य वित्त निगम और श्रम आयुक्त रंजिता का तबादला निदेशक समाज कल्याण के पद पर किया गया है.निदेशक पंचायती राज आनंद शर्मा को सीजीएस विकास मिशन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है.अपर सचिव खाद्य उपभोक्ता को अपर सचिव पशु एवं मत्स्य विभाग और नवीन कुमार सिंह को अपर सचिव समाज कल्याण की जिम्मेदारी दी गयी है. जीविका की सीइओ अभिलाषा कुमारी शर्मा को मनरेगा आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं, मनरेगा आयुक्त संजय कुमार का तबादला ग्रामीण कार्य विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर किया गया है, जबकि राजेश भारती का तबादला श्रम आयुक्त के पद पर किया गया है.भागलपुर के क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव अपर आयुक्त सह सचिव वारिश खां का ट्रांसफर सचिव आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के रूप में किया गया है.वहीं, विनायक मिश्रा को मध्याह्न भोजन के निदेशक की जिम्मेदारी दी गयी है,जबकि निवर्तमान निदेशक योगेंद्र सिंह मध्याह्न भोजन के निदेशक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिये गये हैं. अपर सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अहमद महसूद को विज्ञान एवं प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा के अपर सचिव के पद पर ट्रांसफर किया गया, जबकि विज्ञान एवं प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा के अपर सचिव इबरार आलम का तबादला अल्पसंख्यक के कल्याण विभाग के अपर सचिव के पद पर किया गया है. राजेश कुमार का तबादला पूर्णिया के बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर किया गया है. राकेश रंजन का तबादला सीजीएम राज्य इलेक्ट्रानिक विकास निगम के पद पर किया गया है, जबकि राजेश कुमार सिंह को बीपीएससी के अपर सचिव के पद ट्रांसफर किया गया है.गृह विभाग के अपर सचिव रजनीश कुमार सिंह का तबादला निबंधन महानिदेशक-सह- उत्पाद आयुक्त पद पर किया है. अतिरिक्त प्रभार के रूप में यह काम देख रहे मद्यनिषेध,उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.डॉ नंद लाल आर्य को नालंदा का बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है. कल्पना कुमारी को अपर सचिव कृषि विभाग के पद पर ट्रांसफर किया गया है. आइएएस कहां थे कहां गये 1.बी कार्तिकेय धनजी एसपीडी, बिहार शिक्षा परियोजना सचिव, पथ निर्माण 2.रचना पाटिल विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन निदेशक, संग्रहालय 3.मीनेन्द्र कुमार सचिव, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सीइओ, शिक्षा वित्त निगम 4.राहुल कुमार निदेशक, संग्रहालय विशेष सचिव, वित्त 5.रंजिता श्रमायुक्त निदेशक, सामाजिक कल्याण 6.गीता सिंह अपर सचिव, खाद्य उपभोक्ता अपर सचिव, पशु मत्स्य 7.नवीन कुमार सिंह डीएमडी, बिहार विकास मिशन अपर सचिव, समाज कल्याण 8.मो इबरार आलम अपर सचिव, विज्ञान प्रावैधिकी अपर सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण 9.कल्पना कुमारी अनुश्रवण पदाधिकारी, पंचायती राज अपर सचिव, कृषि 10.नंद लाल आर्य आप्त सचिव, मंत्री संतोष सुमन बंदोबस्त पदाधिकारी, नालंदा 11.रजनीश कुमार सिंह अपर सचिव, गृह (कारा) निबंधन आइजी सह उत्पाद कमिश्नर, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन 12.राजेश कुमार सिंह एडीएम बेगूसराय अपर सचिव, बीपीएससी 13.राकेश रंजन ओएसडी, एनबीपीडीसीएल जीएम, बेल्ट्रॉन 14.राजेश कुमार आप्त सचिव मंत्री कृष्णनंदन पासवान बंदोबस्त पदाधिकारी, पूर्णिया 15.मो अहमद महमूद अपर सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण अपर सचिव, विज्ञान प्रावैधिकी 16.विनायक मिश्र प्रशासनिक पदाधिकारी, सामान्य प्रशासन निदेशक, मध्यान्न भोजन 17.मो वारिश खां अपर आयुक्त, भागलपुर प्रमंडल सचिव, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 18.राजेश भारती ओएसडी, बिहार विकास मिशन श्रमायुक्त 19.संजय कुमार आयुक्त, मनरेगा संयुक्त सचिव, ग्रामीण कार्य 20.योगेंद्र सिंह निदेशक, माध्यमिक शिक्षा एसपीडी बिहार शिक्षा परियोजना, एमडी शैक्षणिक आधारभूत संरचना 21.आनंद शर्मा निदेशक, पंचायती राज सीजीएम, बिहार विकास मिशन अतिरिक्त प्रभार 22. अभिलाषा कुमारी शर्मा एसीइओ, जीविका आयुक्त मनरेगा अतिरिक्त प्रभार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है