22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : कार ने चार रिक्शा चालकों समेत सात को मारी टक्कर, हालत गंभीर

वीरचंद पटेल मार्ग पर जदयू कार्यालय के पास रविवार को तेज रफ्तार कार ने चार रिक्शा चालक समेत सात लोगों को टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गये. उन्हें गार्डिनयर और एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

संवाददाता, पटना : कोतवाली थाने के वीरचंद पटेल मार्ग पर जदयू कार्यालय के पास रविवार को तेज रफ्तार कार ने चार रिक्शा चालक समेत सात लोगों को टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गये. घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल तीन रिक्शा चालकों को गार्डनियर अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि एक रिक्शा चालक को हड्डी में गंभीर चोट लगने की वजह से एलएनजेपी हड्डी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने कार चालक गौरव कुमार को हिरासत में ले लिया और कार को जब्त कर लिया.मिली जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार आर ब्लॉक फ्लाइओवर से इनकम टैक्स गोलंबर की ओर जा रही थी. रफ्तार तेज होने से कार ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बाइक सवार जितेंद्र कुमार व पैदल जा रहे दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी. इसके बाद सड़क किनारे रिक्शा लगा कर आराम कर रहे चार रिक्शा चालकों को भी धक्का मार दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद चालक गौरव तुरंत भाग निकला, लेकिन थोड़ी देर बाद वह लौट आया. घायल रिक्शा चालकों में 61 वर्षीय समस्तीपुर के अहमदपुर का बटोरन सहनी, पटना के दुल्हिन बाजार का 45 वर्षीय मोहम्म्द इद्रीस, बांका के विनय हेंब्रम, चंदेश्वर पासवान व राजेश गुप्ता हैं.

ड्राइवर ने बताया, तेज रफ्तार में क्लच से हट गया था पैर :

पुलिस हिरासत में चालक गौरव कुमार ने बताया कि कंकड़बाग से कार (बीआर 01बीटी6575) को लेकर मजार गली जा रहा था, तभी अचानक स्पीड अधिक होने पर पैर क्लच से हट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर रिक्शों में जा टकरायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें