संवाददाता, पटना बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) के 29 उपपरियोजना निदेशकों की पदस्थापना करते हुए उनको नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इस संबंध में बुडको एमडी योगेश कुमार सागर ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक जिन सात उप परियोजना निदेशकों की आयोजन, निरूपण एवं अनुश्रवण कोषांग में पदस्थापना की गयी है. इनमें सौरभ आनंद को उत्तर बिहार के आधारभूत संरचना से संबंधित सभी कार्य, नीतू शर्मा को उत्तर बिहार में स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज, संजय द्विवेदी को सिवरेज एवं नमामि गंगे, ज्योति प्रकाश को उत्तर एवं दक्षिण बिहार की वाटर सप्लाइ, अभिषेक आनंद को दक्षिण बिहार संबंधित स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज, अनामिका को आरडीएफ रियूज ऑफ ट्रीटेड वाटर जबकि चित्रा पराशर को दक्षिण बिहार के आधारभूत संरचना संबंधित कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इनके अलावा अर्पित कुमार को पटना पूर्वी, मो फैजान आलम को पटना पश्चिमी, जितेंद्र कुमार को सीतामढ़ी, रत्नेश कुमार को कटिहार, विश्वजीत कुमार को वैशाली, अमन कुमार को पूर्वी चंपारण, नित्यानंद प्रकाश को सुपौल, सत्य प्रकाश को किशनगंज, राकेश कुमार साफी को समस्तीपुर, मोहित शरण सिन्हा को लखीसराय, बालकृष्ण झा को भागलपुर, नारायण दूबे को मुजफ्फरपुर, कुंदन कुमार त्रिपाठी को नालंदा, राहुल पांडेय को सीवान, रूपेश कुमार को जहानाबाद, चंदन राज को रोहतास, सुमित कुमार भरती को मधुबनी, रूपेश कुमार को जमुई, ऋषिकेश कुमार को मुंगेर, विक्रम कुमार को आरा, नील कुमार को गया और किशलय किंगशुक को नूतन राजधानी का उप परियोजना निदेशक बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है