28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्पना सोरेन का BJP पर हमला, बोली- जातिगत जनगणना और सरना कोड मांगने पर हमें किया जाता है परेशान

कल्पना सोरेन ने टुंडी की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जब हेमंत सोरेन सरना धर्म कोड और जाति जनगणना की बात करते हैं तो उन्हें परेशान किया जाता है.

Jharkhand Election 2024, रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने टुंडी में रविवार को कहा कि हमने माताओं को सम्मान दिया है. हम सरना धर्म कोड की मांग करते हैं व जातिगत जनगणना की बात करते हैं तो हमें परेशान किया जाता है. लेकिन, हमारी लड़ाई जारी रहेगी. हमने सरना धर्म कोड की मांग की व खतियान आधारित स्थानीय नीति बनायी, तो उसे लटका दिया गया. केंद्र सरकार झारखंड का पैसा नहीं दे रही है. कल्पना सोरेन शिबू सोरेन आश्रम पोखरिया में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रही थीं. इससे पूर्व उन्होंने शिबू आश्रम में शहीद श्यामलाल मुर्मू की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उनके परिजनों से मुलाकात की.

हेमंत आपका बेटा है, न कभी झुका है, न कभी झुकेगा

कल्पना सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किसान का कर्ज माफ कराया. बिजली बिल माफ कराया. महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है. इस योजना के तहत दिसंबर से सरकार माताओं व बहनों को 2500 रुपये देगी. भाजपा ने कभी झारखंड का हित नहीं सोची. भाजपा सिर्फ लोगों को भटका कर वोट लेना चाहती है. झारखंड में आधी आबादी को हेमंत सोरेन ने सम्मान दिया. कहा : जब गुरुजी नहीं झुके, तो उनका बेटा हेमंत सोरेन भी कभी नहीं झुकेगा. यह सरकार आपकी है.

Also Read: Jharkhand Election 2024: रोटी-बेटी की सुरक्षा के लिए एनडीए की जीत जरूरी: शिवराज सिंह चौहान

सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 24 अक्तूबर को बरहेट विधानसभा से नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के बाद वे विधानसभा क्षेत्र में तीन सभाओं को संबोधित भी करेंगे. झामुमो जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने बताया कि मुख्यमंत्री 23 को ही पतना स्थित अपने आवास पर आ जायेंगे. दूसरे दिन सुबह 10:30 बजे तलबड़िया स्थित अस्थायी हेलीपैड पर पहुंचेंगे. यहां से सीधे भोगनाडीह स्थित सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर जाकर सुबह 11 बजे माल्यार्पण करेंगे व परिजन से मिलेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से साहिबगंज समाहरणालय पहुंचेंगे. वहां 12:10 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. इसके बाद दोपहर दो बजे राजमहल के चरवाहा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 2:50 बजे बोरियो के हरिणचरा मैदान व 3:50 बजे बरहेट के सिंगा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Also Read: Jharkhand Election 2024: भाकपा गठबंधन में सीटें नहीं मिलने पर अपने दम पर लड़ेगी चुनाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें