Jharkhand Election 2024 : जामताड़ा झामुमो का एक शिष्टमंडल सांसद प्रतिनिधि सह केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य अशोक मंडल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला. उन्होंने बताया कि जामताड़ा विधानसभा सीट से झामुमो के उम्मीदवार की दावेदारी को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से खुलकर बातचीत की गयी. उनका आश्वासन मिला है. अभी तक मुख्यमंत्री एवं पार्टी स्तर से कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है.
जामताड़ा सीट पर झामुमो ने ठोकी दावेदारी
जामताड़ा विधानसभा सीट पर झामुमो की दावेदारी प्रबल है. बताया कि इससे पहले भी जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से सभी झामुमो के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बैठक कर निर्णय लिया था. जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के झामुमो कार्यकर्ताओं की भावना, अपने मनोबल को बनाए रखने, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति अपना प्यार जताने के लिए, यहां की जनता आशीर्वाद देने के लिए तैयार है. इसी उद्देश्य और निर्देश पर सीएम से मुलाकात कर बातें कही गयी है.
जामताड़ा में झामुमो करेगी प्रचंड जीत
वहीं झामुमो नेता प्रदीप मंडल ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन पर जामताड़ा में झामुमो को नेतृत्व मिलता है तो इस बार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करेगी. कहा कि जल, जंगल, जमीन, आदिवासी मूलवासी की रक्षा को लेकर जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में काम किया जाएगा. मौके पर झामुमो के वरिष्ठ नेता रवींद्रनाथ दुबे, कैलाश प्रसाद साव, देवाशीष मिश्रा, आनंद टुडू, नरेंद्र मुर्मू , रहीम अंसारी, सागीर खान, असित मंडल, इम्तियाज अंसारी, लालू अंसारी सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल थे.