23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prize Money: महिला टी20 विश्व कप की चैंपियन न्यूजीलैंड को कितना मिलेगा पैसा, देखें पूरी लिस्ट

Prize Money: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 32 रनों से हराकर खिताब जीत लिया.इस टूर्नामेंट में पहली बार पुरुषों के समान पुरस्कार राशि घोषित की गई थी, जो महिलाओं के क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित हुआ है. अब आइए देखते हैं कि विजेता और अन्य टीमों को कितनी नकद राशि मिलेगी.

Prize Money: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 32 रनों से हराकर खिताब जीत लिया. टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी चुनी, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 159 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 126 रन ही बना सकी, जिससे न्यूजीलैंड ने शानदार जीत दर्ज की. इस टूर्नामेंट में पहली बार पुरुषों के समान पुरस्कार राशि घोषित की गई थी, जो महिलाओं के क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित हुआ है. अब आइए देखते हैं कि विजेता और अन्य टीमों को कितनी नकद राशि मिलेगी.

पुरस्कार राशि की स्ट्रक्चर 

ICC महिला T20 विश्व कप 2024 में सभी 10 टीमों के लिए बेस प्राइज 112,500 अमेरिकी डॉलर है. इसके अलावा, प्रत्येक टीम को ग्रुप स्टेज में हर जीत के लिए 31,154 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. यहां विभिन्न राउंड के लिए कुल पुरस्कार राशि का विवरण दिया गया है.

Also Read: Ekta Kapoor Net Worth: टीवी की महारानी एकता कपूर की नेट वर्थ जानकर हो जाएंगे हैरान

पोजिसन USD (अमेरिकी डॉलर)INR (भारतीय रुपये)
सभी 10 टीमें (बेस प्राइज)112,500₹93,37,500
प्रति जीत (ग्रुप स्टेज)31,154₹25,85,782
ग्रुप में तीसरा स्थान270,000₹2,24,10,000
ग्रुप में चौथा स्थान270,000₹2,24,10,000
ग्रुप में पाँचवाँ स्थान135,000₹1,12,05,000
हारने वाले सेमीफाइनलिस्ट675,000₹5,60,25,000
उपविजेता1,170,000₹9,71,10,000
विजेता2,340,000₹19,42,20,000
पुरस्कार राशि की स्ट्रक्चर
New Zealand Women Team
Prize money: महिला टी20 विश्व कप की चैंपियन न्यूजीलैंड को कितना मिलेगा पैसा, देखें पूरी लिस्ट 3

अन्य टीमों की पुरस्कार राशि

ऑस्ट्रेलिया, जो दक्षिण अफ्रीका से पहले सेमीफाइनल में हारी थी, उसे 912,116 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. वहीं, न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में हारने वाली वेस्टइंडीज को 880,962 अमेरिकी डॉलर प्राप्त होंगे.अन्य टीमों के लिए पुरस्कार इस प्रकार हैं.

टीमUSD (अमेरिकी डॉलर)
विजेता (न्यूज़ीलैंड)2,545,962
उपविजेता (दक्षिण अफ्रीका)1,375,962
ऑस्ट्रेलिया (सेमीफाइनल हार)912,116
वेस्टइंडीज (सेमीफाइनल हार)880,962
भारत (ग्रुप A, तीसरा स्थान)444,808
पाकिस्तान (ग्रुप A, चौथा स्थान)413,654
श्रीलंका (ग्रुप A, पाँचवां स्थान)247,500
इंग्लैंड (ग्रुप B, तीसरा स्थान)475,962
बांग्लादेश (ग्रुप B, चौथा स्थान)413,654
स्कॉटलैंड (ग्रुप B, पाँचवां स्थान)247,500
अन्य टीमों की पुरस्कार राशि
New Zealand Women Team 1
Prize money: महिला टी20 विश्व कप की चैंपियन न्यूजीलैंड को कितना मिलेगा पैसा, देखें पूरी लिस्ट 4

यह आंकड़े ICC महिला T20 विश्व कप 2024 की ऐतिहासिक पुरस्कार संरचना को दर्शता  हैं, जहां सभी टीमों को उनकी प्रदर्शन के आधार पर उचित नकद पुरस्कार मिलेगा.

Also Read: Shera Net Worth: सलमान खान के बॉडीगार्ड के पास कितनी है संपत्ति, एक महिना की सैलरी सुनकर चौक जाएंगे आप

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें