Mukesh Ambani: भारत के सबसे बड़े अरबपति उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इन दिनों चारधाम यात्रा पर हैं. इस दौरान उन्होंने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा करके पूजा-अर्चना की और दर्शन किए. खबर है कि रविवार को बदरीनाथ-केदारनाथ की यात्रा के दौरान मुकेश अंबानी ने दान दिए हैं. एनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार, बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने मुकेश अंबानी का जोरदार तरीके से स्वागत किया. रिपोर्ट में कहा गया है कि अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिरों को 5 करोड़ रुपये दान किए हैं.
मुकेश अंबानी की झलक पाने के लिए उमड़ पड़ी भीड़
बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी साधारण वेश-भूषा सफेद कुर्ता पायजामा और बेज जैकेट पहने नजर आए. इस दौरान मुकेश अंबानी भारी सुरक्षा घेरे में पूजा-अर्चना करते देखे गए. उद्योगपति ने मंदिरों के सामने तस्वीरें भी खिंचवाईं, जबकि उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.
पिछले साल भी मुकेश अंबानी ने की थी चारधाम की यात्रा
सुरम्य हिमालयी क्षेत्र में बसे बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम हिंदू समुदाय के लिए धार्मिक महत्व रखते हैं, क्योंकि वे पवित्र चार धाम यात्रा का हिस्सा हैं. मुकेश अंबानी ने पिछले साल भी अपने परिवार के साथ इन मंदिरों का दौरा किया था. 2023 में उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के साथ पवित्र मंदिरों का दौरा किया.
इसे भी पढ़ें: एसआईपी में 555 के फॉर्मूले पर लगाएंगे पैसा, तो रिटायरमेंट से पहले 5 करोड़ FIRE
2022 में भी मुकेश अंबानी के परिवार ने दिया था दान
इससे पहले भी मुकेश अंबानी के परिवार ने बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में दान दिए थे. साल 2022 में अंबानी परिवार आशीर्वाद लेने के लिए बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम पहुंचा था. इस दौरान इन दोनों धामों के मंदिरों की संयुक्त समिति को 5 करोड़ रुपये का दान दिया था. अक्सर मंदिरों में जाने और धार्मिक स्थलों पर दान देने के लिए मशहूर अंबानी परिवार ने इससे पहले गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई में लालबागचा राजा की मूर्ति को लगभग 15 करोड़ रुपये का 20 किलो सोने का मुकुट दान किया था.
इसे भी पढ़ें: धनतेरस के दिन इस शुभ मुहूर्त पर खरीदें सोना, लक्ष्मी माता का होगा तिजोरी में वास, जानें क्या कहते हैं पंडित जी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.