Jharkhand Election 2024, जामताड़ा, (नाला): विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में पूरे दमखम के साथ उतरने की तैयारी में जुट गए हैं. वहीं, नाला विधानसभा से इस बार भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो को टिकट मिलना तय है. वे नामांकन दाखिल करने की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस बार भारतीय जनता पार्टी से पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल का टिकट काट कर माधव चंद्र महतो को प्रत्याशी घोषित किया गया है. वहीं भाजपा के कई कार्यकर्ता वर्तमान परिस्थिति को भांपते हुए फिलहाल तटस्थ हैं. राजनीतिक दलों द्वारा कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने के लिए मान-मनौवल का दौर जारी है.
चौक-चौराहों पर चर्चा का बाजार गरम
विभिन्न चौक-चौराहों पर चर्चा का बाजार गरम है. अभी से ही हार-जीत का आकलन कर रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी में गुटबाजी चरम पर है. यदि भाजपा इस बाजी को समाप्त करने में सक्षम नहीं होती है तो इसका पूरा फायदा रवींद्रनाथ महतो को मिलना तय है. वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से कन्हाई चंद्र मालपहाड़िया के भी चुनाव मैदान में उतरने का कयास लगाया जा रहा है, लेकिन अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
नाला विधानसभा में दो लोगों के बीच है सीधी टक्कर
कुल मिलाकर अब तक की जो तस्वीर देखी जा रही है, उससे नाला विधानसभा चुनाव में दो लोगों के बीच ही सीधी टक्कर होने के आसार हैं. जानकारी हो कि 22 अक्टूबर से द्वितीय चरण के लिए नामांकन पत्र भरा जाएगा. अब किस प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतरने का मन बनाया है, यह नामांकन के बाद ही पता चलेगा. कौन किसके चुनाव समीकरण को प्रभावित करेगा. धीरे-धीरे चुनावी तापमान बढ़ने लगा है.