संवेदक ने की निराकरण की मांग सहरसा . जिले के महिषी प्रखंड स्थित महपुरा में एक सौ बेड का निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास का निर्माण कार्य चारों ओर जलजमाव के कारण बाधित है. विगत जून माह से कार्य स्थल के चारों तरफ बाढ व वर्षा का सात-आठ फीट जल जमाव होने के कारण कार्य पूरी तरह बाधित है. अभी भी कार्य स्थल पर चार फीट पानी का जमाव है. कार्य हित में अतिरिक्त मिट्टी भराई का कार्य किया जाना आवश्यक है. मालूम हो कि कार्य स्थल का चयन पूर्व में ही विभाग द्वारा रोड लेबल से सात-आठ फीट निचले जमीन में बनाये जाने के कारण यह परेशानियां उत्पन्न हुई है. समय रहते अतिरिक्त मिट्टी भराई का कार्य संवेदक द्वारा नहीं किया जाता है तो आगे निर्माण कार्य व हॉस्टल में छात्राओं को काफी परेशानी होगी. कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य जिला शिक्षा पदाधिकारी के एकरारनामा के तहत संवेदक धीरेंद्र कुमार ठाकुर वीरपुर सुपौल द्वारा किया जा रहा है. जिसकी प्राक्कलित राशि दो करोड़ 78 लाख 46 हजार 485 व एकरारनामा राशि दो करोड़ छियालिस लाख तैतीस हजार रुपए है. संवेदक ने बताया कि जबतक खाली पड़े जमीन में मिट्टी भराई नहीं होगी, तब तक गार्ड रूम एवं चाहरदीवारी निर्माण कार्य अवरूद्ध रहेगा. इसके लिए विभाग से लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई कर दिशा-निर्देश देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है