एक दिवसीय गुलेल व गिल्ली डंडा प्रतियोगिता आयोजित सहरसा . फिजिकल एजुकेशन फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत जिले में एक दिवसीय गुलेल व गिल्ली डंडा प्रतियोगिता सोमवार को सर्वनारायण सिंह राम कुमार सिंह कॉलेज प्रांगण में की गयी. प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ अशोक सिंह ने किया. इस अवसर पर खिलाड़ियों को क्रीड़ा अध्यक्ष राम नरेश पासवान, रत्नेश झा, नेटबॉल के अध्यक्ष आनंद कुमार झा, सचिव राजकिशोर गुप्ता, ब्रजेश कुमार, इंजीनियर राजेश कुमार यादव, ब्रजेश कुमार, वरीय खिलाड़ी कुमारी अदिति सहित अन्य ने पौराणिक पारंपरिक खेल गुलेल व गिल्ली डंडा खेलकर शुरुआत की. जिसके बाद जिले के मध्य विद्यालय झपड़ा टोला, मध्य विद्यालय मोहनपुर, सहरसा पब्लिक स्कूल, उच्च विद्यालय सहसौल सहित अन्य विद्यालय के बच्चों ने खेल को खेला व कुछ बारीकियों को समझा. फिजिकल एजुकेशन फेडरेशन ऑफ इंडिया बिहार चैप्टर के जिलाध्यक्ष मंतोष कमल, कोषाध्यक्ष अश्वनी चौबे, शशिभूषण सहित अन्य ने खिलाड़ियों को ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दी. साथ ही इस पारंपरिक खेल को फिर से चालू करने के लिए संघ सचिव प्रमोद कुमार झा को भी बधाई एवं धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है